कलेक्टर की टेबल पर रखी शराब की बोतल और की शिकायत
देवास। कलेक्टर की टेबल पर शराब की बोटल, शराब रखकर ओवर रेटिंग का अनोखा प्रदर्शन, शिवसेना द्वारा जनसुनवाई में देवास शहर में कुछ दुकानों पर शराब की ओवर रेटिंग किये जाने को लेकर मांग उठाई है। जिनका कहना है एमआरपी से अधिक में रुपयों में शराब बेची जा रही है। जिससे उपभोक्ता के साथ में धोखा कर अवैध वसूली की जा रही, कलेक्टर ने मामला आबकारी को जांच के लिए बोला है।

देवास शहर के कुछ शराब ठेकेदार द्वारा शराब दुकानों पर एमआरपी (MRP) से अधिक दाम पर शराब बेच जा रही हैं।जिसके विरोध में शिवसेना ने मंगलवार जनसुनवाई पहुंचकर कलेक्टर के सामने शराब रखकर ओवर रेटिंग का विषय रखा। जिनके अनुसार, शराब दुकानों पर एमआरपी से अधिक दामों पर शराब बेची जा रही है।
इटावा उत्तम नगर पर स्थित वाइन शॉप पर, उज्जैन रोड अभिनव टॉकीज के सामने वाइन शॉप पर, नोवेल्टी चौक इस नाम से स्थित शराब वाइन शॉप पर ओवर रेटिंग शराब दी जा रही है। दुकान संचालकों पर शासन के नियमों के विपरीत जाकर कार्य करने व उपभोक्ताओं के साथ में धोखाधड़ी करने व दिए आबकारी अधिनियम ठेके नियम / शर्तों के विपरीत कार्य किया गया है। शिवसेना ने आवेदन देकर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। अगर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो मजबूरन देवास जिले के प्रभारी मंत्री व मध्यप्रदेश शासन आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला जालना जलाएंगे। शिवसेना के अध्यक्ष सुनिल वर्मा ने कहा कि, शिवसेना और भाजपा का गठबंधन है हम सरकार के खिलाफ नहीं जाना चाहते लेकिन जनता और उपभोक्ताओं के साथ में अगर खिलवाड़ होता तो सड़कों पर उतरना पड़ेगा। पूर्व में शिवसेना शहर अध्यक्ष ठाकुर सरवन सिंह बेस द्वारा केला देवी स्थित वाइन शॉप की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर भी उचित कार्रवाई नहीं की गई है। कृपया कारवाई की जाए।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने ओवर रेटिंग मामले में संज्ञान लेते हुए उचित कारवाई की बात कही है।