कुत्ते के भौंकने पर विवाद, मारपीट 6 घायल
देवास। शहर  के बालगढ़ में शनिवार रात एक कुत्ते के भौंकने की बात पर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। बात ही बात में विवाद इतना बढ़ गया की दोनों तरफ से पत्थर बाजी हुई उसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
शहर के बालगढ़ क्षेत्र में एक मामूली विवाद के बाद  बंगाली समाज व बंजारा समाज आमने-सामने हो गए और दोनों ने पत्थर बाजी के साथ मारपीट की। जिसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन महिला-पुरुष घायल हो गए।
सूचना मिलने के बाद एएसपी जयवीर सिंह भदोरिया सहित भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल क्षेत्र में शांति है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के घर में कुत्ता है उसके भोकने पर यह विवाद हुआ था जो मारपीट में तब्दील हो गया। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन यहां पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया।  कुछ लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल क्षेत्र में शांति है।
जानकारी के अनुसार एक पक्ष से जगदीश गरासिया, आकाश सहित अन्य व दूसरे पक्ष से राजेश, मंजू व दिलीप सहित अन्य घायल हुए जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया गया। पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Rai Singh Sendhav

दोनों ओर से दर्ज हुआ प्रकरण

रात को हुए विवाद के बाद थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने देर रात को फरियादी प्रकाश गरासिया (40) निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी बालगढ़ की रिपोर्ट पर आरोपी राजेश बंगाली, चंदन बंगाली, पीयूस राय, अक्षय, प्रदीप, मुकून व दो अन्य के खिलाफ घर में घूसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी व तोड़फोड़ करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
वहीं दूसरे पक्ष की और से फरियादी अक्षय पिता रेवती मंडल उम्र 26 निवासी बंगाली कालोनी की रिपोर्ट पर आरोपी आकाश बंजारा, प्रकाश बंजारा, आकाश के काका व आकाश की मां एवं दो अन्य के खिलाफ मारपीट व धमकी देने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks