Rai Singh Sendhav

चातुर्मास व्रत अनुष्ठान को लेकर विधायक राजे ने पत्रकारों को किया संबोधित

देवास। चातुर्मास व्रत अनुष्ठान के तहत 17 जुलाई बुधवार को संत श्री रविशंकर जी महाराज (रावतपुरा सरकार) की भव्य अगवानी आनंद भवन पेलेसे पर होगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजक विधायक राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं महाराज विक्रमसिंह पवार विभिन्न बैठकों में सहभागिता कर रहे है। इसी क्रम में आयोजन को लेकर विधायक श्रीमंत पवार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों से चर्चा की। श्रीमंत राजे कहा कि देवास में चातुर्मास विशेष होने वाला है, जिसमें धर्म-अध्यात्म की गंगा बहेगी। विख्यात प्रवचन कारों के श्रीमुख से प्रवचन होंगे। संत शिरोमणि रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार का सानिध्य, आशीर्वाद भी शहरवासियों को प्राप्त होगा। आयोजन को लेकर तैयारी अंतिम चरणों में चल रही है। आयोजन को लेकर शहरवासियों में उत्साह बना हुआ है।
संपूर्ण कार्यक्रम आनंद भवन पैलेस पर होंगे। हमारे द्वारा शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में आमंत्रण पत्र अर्पित किए और आयोजन की सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना भी की। 17 जुलाई से 17 सितम्बर तक चलने वाले चार्तुमास अनुष्ठान के अंतर्गत विद्वान जनों द्वारा श्री रामकथा, श्रीमद् भागवत कथा, श्री नर्मदा पुराण, श्री शिव पुराण, तथा श्री देवी कथा का वाचन किया जावेगा। 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अन्तर्गत भव्य आयोजन होगा, जिसमें संतश्री के अनुयायी देश के विभिन्न हिस्सों से आकर आनंद उत्सव मनायेंगे। 22 से 30 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक उज्जैन के सुलभ शांतु महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा होगी। 31 जुलाई से 6 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक उज्जैन के संत नारायण प्रसाद ओझा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे। 7 अगस्त से 13 अगस्त तक दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक श्री नर्मदा पुराण कथा का वाचन मानसपुत्री साध्वी पुष्पांजलि दीदी वृंदावन द्वारा किया जाएगा। 14 अगस्त से 22 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक शिव महापुराण कथा आचार्य देवराज शर्मा इंदौर के श्रीमुख से होगी। 23 अगस्त से 29 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का वाचन सुगना बाई सा विदिशा द्वारा किया जाएगा। 30 अगस्त से 5 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक श्रीमद कथा का वाचन पं. मोहित नागर आगर द्वारा किया जाएगा। 6 सितंबर से 14 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक श्री देवी भागवत कथा का वाचन पं. अनिल शर्मा गुरुजी आसेर वाले द्वारा किया जाएगा।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks