शिप्रा नदी का शुद्धिकरण एक बड़ी चुनौती…

शिप्रा में दूषित पानी छोड़ने से बाज नहीं आ रहे फैक्ट्री मालिक…

प्रशासन की टीम ने फैक्ट्री कृति सोया में बनाया पंचनामा…

प्रशासन की टीम ने पाया फैक्ट्री से छोड़ा जा रहा था पानी

दिलीप मिश्रा

देवास। सिंहस्थ 2028 के पहले शिप्रा नदी के शुद्धिकरण को लेकर प्रदेश सरकार के मुखिया मोहन यादव काफी गंभीर हैं। उन्होंने संबंधित कलेक्टरों को शिप्रा शुद्धिकरण के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बात देवास की करें तो देवास में औद्योगिक क्षेत्र की दर्जन ऑन कंपनी और कारखानों का प्रदूषित पानी नागधम्मन के जरिए शिप्रा नदी में मिलता है। इसे लेकर हर बार सिंहस्थ के पूर्व आवाज़ उठती हैं। पिछले सिंहस्थ के दौरान तो उज्जैन में आए साधु संतों ने बड़ा मुद्दा बनाया था। देवास आकर तत्कालीन कलेक्टर से मुलाकात कर तमाम जद्दोजहद की थी। मामला भोपाल और सरकार तक पहुंचा था लेकिन उसके बाद भी देवास के औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपति निरंकुश होकर अपने कल कारखानों का प्रदूषित पानी नागधम्मन के जरिए शिप्रा में निर्बाद छोड़ते रहे, और प्रशासन उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाया।
अब एक बार फिर देवास जिला प्रशासन और कलेक्टर के लिए देवास के उद्योगों का प्रदूषित पानी नाग-धमन के जरिए शिप्रा में जाने से रोकना बड़ी चुनौती है।

Rai Singh Sendhav

प्रशासन की टीम पहुंची कृति सोया, बनाया पंचनामा

औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी कृति सोया से बुधवार को दूषित जल छोड़ने की सूचना के बाद एसडीएम बिहारी सिंह निरीक्षण करने पहुंचे और मौके पर जांच पड़ताल की गई।
इस दौरान एसडीएम ने कंपनी के खिलाफ पंचनामा भी बनाया साथ ही प्रदूषण विभाग के अधिकारियों द्वारा दूषित जल का सैंपल लिया गया।
एसडीएम बिहारी सिंह ने बताया कि निंरतर शिकायत मिलती रहती है कि देवास की औद्योगिक ईकाईयों द्वारा पानी डिस्चार्ज किया जाता है। रुटीन चैकिंग में आज कृति सोया कंपनी की जांच हमने की है। यहां से कुछ पानी छोड़ा जा रहा है जो हमने देखा है प्रदूषण विभाग की टीम को बुलाकर उसके सैंपल लिए गए हैं कि वह पानी शुद्ध है या अशुद्ध है जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद मामले में संज्ञान लिया जाएगा और जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी। वहीं प्रदूषण विभाग की अधिकारी निकिता बरड़े का कहना था कि अभी हमने सैंपल लिए हैं इसमें कुछ कह नहीं सकते जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks