प्रशासन के इंतज़ाम भी हो रहे नाकाफी….
देवास जिले में अब तक 38 डेंगू के संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं…
अब तक 2 मरीजो की जांच में पुष्टि हो चुकी है।
देवास। मालवांचल में बारिश के बाद से प्रकोप के रूप में दहशत फैला रही डेंगू की बीमारी से लोग भयाक्रांत हैं। देवास जिले में अब तक 38 डेंगू के संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं। वर्तमान में देवास जिले के बागली तहसील के पुंजापुरा में एक बालिका को डेंगू की पुष्टि हुई वहीं देवास शहर के मेंढकी रोड के एक युवक को भी जांच में डेंगू पाया गया हैं। एनएस -1 किट की जांच में दोनों को डेंगू वायरस की पुष्टि हुई है।

सीएम & एचओ ने इनकी पुष्टि की है साथ ही बताया कि इनका समुचित इलाज किया जा रहा और इनपर पूरी तरह निगाह रखी जा रही है। इनके निवास के आसपास सघन जांच की जाकर वहां सफाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
ग्रामीण खेत्र में जहां बालिका को डेंगू पाया गया है उसके आसपास के गांवों में भी इसकी जांच की जा रही है।
मलेरिया विभाग के अधिकारी को सतर्कता बरतने ओर समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं।
एक खास बात यह है कि इसकी जांच की व्यवस्था नही होने के कारण इसके मरीजो की फजीहत होती रही हैं। डेंगू वायरस की पुष्टि के लिए जांच रिपोर्ट का समय पर नही मिलना हैं।ये पता चले कि मरीज को डेंगू पोजेटिव है या नही तब तक या तो उसका इलाज होकर वह घर पहुंच जाता है या उसकी हालत उचित इलाज के अभाव में मरणासन्न हो जाती हैं।