इंदौर का कुख्यात बदमाश गांजा तस्करी में धराया…

अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच की कार्रवाई…

आरोपी पर आधा दर्जन थानों मे करीब दो दर्जन अपराध हैं पंजीबद्ध…

शहर के युवाओं को गांजा सप्लाय करता था आरोपी….

इंदौर। शहर का कुख्यात बदमाश गणेश पिता छोटेलाल कुशवाह गांजे की तस्करी करते क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। आरोपी पर करीब आधा दर्जन अलग-अलग थानों पर एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। आरोपी देवास सनावद, बड़वाह से गांजा खरीदकर लाता था और शहर के विभिन्न इलाकों में युवाओं को सप्लाय करता था। आरोपी के कब्जे से क्राइम ब्रांच ने करीब डेढ़ किलो गांजा जब्त किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा इन्दौर शहर में बढ रहे मादक पदार्थो की तस्करी के अपराधों पर नियंत्रण पाने एवं ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोपियों की पतारसी कर शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वालो आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), इन्दौर मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच, इन्दौर अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिए गए।क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी, इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि थाना हीरा नगर इंदौर क्षेत्र में मोटर साइकल पर एक व्यक्ति अवैध रुप से गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना हीरा नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आम वाला चौराहा हीरा नगर मैन रोड पर गांजा बेचने की फिराक में घूमते हुए पाये जाने पर गणेश पिता छोटेलाल कुशवाह उम्र 38 वर्ष निवासी बड़ी भमौरी कैलाश का भट्टा, जिला इंदौर को पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से करीबन डेढ़ किलो अवैध गांजा बरामद हुआ, बाद आरोपी को पुलिस टीम द्वारा अवैध गांजा, मोटर साइकल क्रमांक MP09-QN-2872 सहित अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई। आरोपी से गांजे के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह देवास ,सनावाद, बड़वाह आदि स्थानों से गाँजा खरीदकर लाता है जोकि स्वयं का खर्चे के लिये रूपयों की आवश्यकता होने पर विभिन्न जगहों से गाँजा खरीदकर लाकर, इंदौर में बेचता है आरोपी स्वयं भी नशे करने का आदी है जोकि गांजा बेचकर कमाये रूपयों से पाउडर तथा अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करता है। उक्त आरोपी गणेश कुशवाह कुख्यात बदमाश है जिस पर शहर के अलग अलग लगभग आधा दर्जन थानों मे करीब दो दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी गणेश कुशवाह पर कई गंभीर अपराध जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, व डकैती भी शामिल है, आरोपी गणेश थाना लसूड़िया का निगरानी बदमाश भी है। आरोपी गणेश ने बताया कि वह वर्तमान में गाँजा बेचकर ही अपना खर्च चलाता था। आरोपी ने मादक पदार्थों के नशे की लत के चलते पत्नि व परिवार से दूरियां बना ली जिससे आरोपी खानाबदोशों की तरह घूमकर खुले-आम गाँजा पीने व बेचने लगा था।आरोपी ने बताया कि वह पिछले 2-3 सालों से गाँजा बेच रहा था जोकि प्रत्येक किलो गाँजे की कीमत ग्राहक के अनुसार 05 से 10 हजार रूपये तक में बेचता था साथ ही युवाओं तथा छात्रों को भी गांजे की पुड़िया बनाकर बेचता था। आरोपी गणेश कुशवाह किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये गाँजा खरीदने वाले ग्राहकों को करीब 2 घंटे इधर-उधर बुलाकर गुमराह कर घुमाता था बाद विश्वास होने पर ही उन्हें गांजे की डिलीवरी देता था उसके अलावा वह गगांजे की पुड़िया सीधे हाथ में ना देकर ग्राहकों के आसपास जमीन पर फेंक देता था तथा पैसे लेकर जाने के बाद बाद ग्राहक को उस पुड़िया को उठाने के लिए कहता था ताकि उस पर किसी को शक न हो। आरोपी को पकड़कर पुलिस थाना हीरा नगर के सुपुर्द किया गया है जिसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 694/18 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।इंदौर शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, आरोपी मादक पदार्थ की कहां-कहां से खरीदी बिक्री करता था आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। अन्य लोगों की संलिप्तता उजागर होने पर उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks