सभी को जप्त कर कन्नौद थाने में किया खड़ा
खनिज, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई
अवैध खनिज परिवहन पर रोक के लिए मना रहे पखवाड़ा
कन्नौद (कमल गर्ग राही)। नर्मदा नदी से रेत का अवैध परिवहन बड़ी मात्रा में होता रहता है। इस पर अंकुश लगाने के लिए राज्य शासन के प्रमुख सचिव खनिज के निर्देश पर 2 से 17 जनवरी तक पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी श्रंखला में देवास जिले के खनिज अधिकारी आरएस उइके आज कन्नौद पहुंचे प्रशासन और पुलिस साथ रख कर संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रेत का परिवहन करते 4 डंपर जप्त किए गए हैं।
