नर्मदा पाइप लाइन फूटी जिसे दुरुस्त करने की परवाह किसी को नहीं…
1 हफ्ते से बह रहा है नर्मदा पाइप लाइन का पानी…
कई बार कहने के बाद भी नहीं हुआ सुधार कार्य…
देवास। शहर के वार्ड क्रमांक 22 जवाहर नगर से गुजरने वाली नर्मदा पाइप लाइन पिछले 1 हफ्ते से फूटी पड़ी है। जिसे दुरुस्त कराने नगर निगम प्रशासन का कोई जिम्मेदार आठ दिन बाद भी नही आया। ऐसा नही है कि इस बात की खबर निगम के जिम्मेदारों को नहीं है, खुद क्षेत्रीय पार्षद कई बार लिखित और मौखिक रूप से इसे सुधारने की गुहार लगा चुके है, बावजूद जब कोई सुनवाई नही हुई तो पार्षद रूपेश वर्मा क्षेत्र के कुछ लोगो के साथ वहीं धरने पर बैठ गए।

जी हाँ…, हम बात कर वही है देवास नगरनिगम के अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही की जो यहां स्पष्ट नजर आ रही है। करीब एक हफ्ते पहले यहां से गुजरने वाली नर्मदा पेयजल लाइन फूट गई थी। जिसे दुरुस्त कराने के लिए क्षेत्रीय पार्षद रुपेश वर्मा निगम के अधिकारी कर्मचारियों से कई बार निवेदन कल चुके हैं। यहां तक कि करीब 4 दिन पूर्व लिखित आवेदन भी दे चुके हैं। लेकिन निगम के अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह हो गए हैं कि सड़क पर बह रहे हजारों लीटर पानी की उन्हें कोई चिंता नहीं।
एक तरफ पानी बचाओ के नाम पर हजारों रुपए के विज्ञापन किए जाते हैं वही दूसरी तरफ यहां पानी की हो रही बर्बादी नगर निगम की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करती है।
नगर निगम की इसी लापरवाही के खिलाफ पार्षद रुपेश वर्मा मौके पर धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठने के पहले उन्होंने जहां से नर्मदा पाइपलाइन फूटी है, वहां हार चढ़ाया, अगरबत्ती लगाई और पूजन अर्चन की। पार्षद के साथ कुछ क्षेत्रीय लोग भी धरने पर बैठे है।