अनिल उपाध्याय, खातेगांव मे नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकारी अस्पताल परिसर मे 12 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का विरोध प्रदर्शन बढ़़ता ही जा रहा है। इन कर्मचारियों ने संविदा को कचरा मानकर झाड़ू लगाई और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इन संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि लगातार सरकार उनकी मांग को अनसुना कर रही है। इसलिए उन्हें ऐसा लगता है कि सरकार इन संविदा कर्मचारियों को कचरा ही समझने लगी है इसलिए अब वह झाडू लगाकर संविदा जैसे कचरे को ही साफ करना चाहते हैं।कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती वह अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। वहीं संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित होने लगी हैं।
