मनोज शुक्ला (टोंक खुर्द ) । सोमवार शाम को जनपद पंचायत टोंकखुर्द में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें टोंकखुर्द, भोरासा, पीपलरावां, आसपास के पत्रकार शामिल हुए। सभी पत्रकारों को शॉल-श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सज्जन सिंह वर्मा मौजूद थे। इनके साथ देवास जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी जिला पंचायत सदस्य गण जनपद पंचायत सदस्य गण एवं आसपास के सभी सरपंच व कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने उद्बोधन में पत्रकारिता के चौथे स्तंभ होने की बात कही। देश में जो कार्य पत्रकार करते हैं उनकी सराहना की। सम्मान समारोह में लगभग 50 से अधिक पत्रकारों का सम्मान किया गया।
