(कमल गर्ग राही) कन्नौद। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बिजली के खंबे से तार चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उपयोग में लिए जाने वाले लोडिंग वाहन तथा मोटरसाइकिल को किया जप्त।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मालजी पुरा से लेकर माय 41 होटल तक आरोपी रामफूल पिता कमल कोरकू निवासी मालजीपुरा , फिरदोस उर्फ शननी पिता रईस निवासी कन्नौद ने उक्त स्थान से बिजली के खंभों से बिजली के तार के 13 बंडल जो चोरी किए थे, साथ ही प्रयुक्त लोडिंग वाहन तथा एक मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में श्री शर्मा सहित, एसडीओपी ज्योति उमठ, टी आई शिव मूरत यादव, तथा स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।
