1111 वीं प्रतिमा का निर्माण कर आयुक्त ने मिट्टी के गणेश कार्यशाला को दिया विराम

देवास। विगत 34 दिनों से जेम्स एकेडेमी स्कूल इटावा में पर्यावरण हित के लिए चलाई जा रही मिट्टी के गणेश की प्रतिमा निर्माण कार्यशाला में देवास नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान द्वारा 1111 वीं प्रतिमा का निर्माण कर प्रतिमा निर्माण कार्यशाला को इस वर्ष के लिए विराम दिया गया। कार्यशाला का अवलोकन करते हुए निगम आयुक्त श्री चौहान ने कार्यशाला में योगदान देने वाले समस्त बच्चों की तारीफ कर उनका उत्साहवर्धन किया कि आप लोग पर्यावरण के बहुत अच्छे कार्य को कर रहे आप सभी का यह प्रयास बहुत ही जल्द सफल होगा। मेरे गणेश मिट्टी के गणेश कार्यक्रम के संयोजक आदित्य दुबे ने बताया कि 21 जुलाई से प्रारंभ की गई इस कार्यशाला में अभी तक 1111 मिट्टी के गणेश की प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है। यह प्रतिमा आमजन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों व विशिष्ट लोगों में निशुल्क भेंट की जाती है। जिससे कि इन सभी लोगों को का अनुसरण करने वाला समुदाय भी प्रभावित होकर अपने घरों में मिट्टी के गणेश की स्थापना करें। दुबे ने बताया कि देवास नगर में लगभग प्रत्येक घर में गणेश उत्सव पर गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाती है जो अधिकांश प्लास्टर ऑफ पेरिस की होती है। इसके पश्चात प्रतिमा नदी तालाब में विसर्जित की जाती है। यह प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमा पर्यावरण के साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक होती है। मिट्टी की प्रतिमा अपने घर में गमले में ही विसर्जित की जा सकती है। हमारा प्रयास है कि सभी लोग अपने घरों में मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करें। कार्यक्रम में संयोजिका रिचा दुबे ने उपस्थित सभी प्रतिमा निर्माण में सहयोग करने वाले आर्यमन दुबे, आद्या दुबे, प्रिया गुप्ता, समृद्धि सालुंके, हर्षिका सोलंकी, मानसी चौहान, हर्षिता पुष्पद, सूरज चौहान, संजना चौहान, टीना, पवन राठौर, ट्विंकल कलथिया, शिवानी मांडले, खुशबू परमार, सहित सभी का आभार माना।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks