देवास। आदर्शनगर के एक बुजुर्ग बाइक सहित पिछले दिनों लापता हो गए थे, इनका शव सोमवार को आष्टा-कन्नौद मार्ग पर कुसमानिया के जंगल में पड़ा मिला है। मामले में शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इनमें से तीन दबोच लिए गए हैं जबकि दो अन्य की तलाश चल रही है। जल्द ही शेष आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आने की उम्मीद है।
पुलिस के अनुसार दो दिन पहले शहर के आदर्शनगर से हुकुमसिंह सोलंकी लापता हो गए थे। कई घंटे बाद भी जब वो नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई, रिश्तेदारी व जान पहचान वालों के यहां संपर्क किया लेकिन पता नहीं चला। अपने स्तर से तलाश भी की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद अगले दिन 21 अगस्त को कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस भी इनको तलाश करने के काम में लगी ही थी कि सोमवार को कुसमानिया के जंगल में एक शव मिलने की सूचना मिली, जिसकी शिनाख्त हुकम सिंह के रूप में हुई। चूंकि मामले में गुमशुदगी कोतवाली थाने में दर्ज थी, इसलिए कन्नौद थाना क्षेत्र होने के बाद भी कोतवाली पुलिस टीम ने ही इसकी जिम्मेदारी संभाली, शव को देवास लाकर जिला अस्पताल में पीएम करवाया गया, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया। हत्या का कारण जमीन संबंधी विवाद होना सामने आया है, हालांकि पुलिस से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। आरोपियों के नाम, रवि, अनिल, गजराज, सुनील व एक अन्य बताए जा रहे हैं, टीआई एमएस परमार ने बताया जांच चल रही है, जल्द ही सभी आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
