– आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 3289
– जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्टीव मरीजो की संख्या- 217
– अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु संख्या- 27

देवास। देवास शहर सहित जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तो हालात यह हैं की जितनी सैंपल रिपोर्ट जांच के लिए जा रही हैं उनका 10 फ़ीसदी मरीज कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं । आज सिर्फ देवास शहर में 15 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं। यह 15 का आंकड़ा आज आई 147 सैंपल रिपोर्ट में से है। यही हालात अमूमन समूचे जिले के हैं। अगर देवास जिले में कोविड-19 जांच का दायरा बढ़ा दिया जाए तो देवास में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा चौंकाने वाला हो सकता है।
इस तरह अब तक जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3289 पर पहुंच गई है, वही वर्तमान में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 217 पर पहुंच गया है।
कोरोना पाजिटिव केसेस की सूची
1 पताः-जयप्रकाश नगर, देवास ,पुरूष 37 वर्ष
2 पताः-शालिनी रोड, देवास ,पुरूष 47 वर्ष
3 पताः-विश्राम बाग, देवास ,महिला 67 वर्ष
4 पताः-पुलिस लाईन, देवास ,पुरूष 29 वर्ष
5 पताः-एलआईजी मुखर्जी नगर, देवास ,पुरूष 70 वर्ष
6 पताः-ताराणी कालोनी, देवास ,पुरूष 41 वर्ष
7 पताः-कालानी बाग, देवास ,पुरूष 45 वर्ष
8 पताः-जयश्री नगर, देवास ,पुरूष 58 वर्ष
9 पताः-राधागंज, देवास ,महिला 31 वर्ष
10 पताः-जोशीपुरा, देवास ,पुरूष 46 वर्ष
11 पताः-ताराणी कालोनी, देवास ,पुरूष 71 वर्ष
12 पताः-एएसपी बंगलो राधागंज, देवास ,महिला 22 वर्ष
13 पताः-सिविल लाईन, देवास ,महिला 49 वर्ष
14 पताः-एलआईजी जवाहर नगर, देवास ,महिला 31 वर्ष
15 पताः-पाचुंकर कालोनी, देवास ,पुरूष 68 वर्ष