वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम में मारा छापा…
नेवरी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर लीला सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस की कार्रवाई….
पुलिस को देख कर कई जुआरी भाग खड़े हुए… 4 मौके से पकड़ाए…
पकड़ाए आरोपियों में कांग्रेस और भाजपा के नेता भी शामिल…
पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ कर भौरासा पुलिस के हवाले किया...
भोरासा पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल…

देवास। भोरासा थाना क्षेत्र के नेवरी फाटा के समीप एक खेत में बड़ा जुआ संचालित हो रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिलने पर दूसरे थाने के पुलिस बल द्वारा वहां दबिश कराई गई तो पुलिस को देखकर कई जुआरी भाग खड़े हुए जबकि चार मौके से पकड़ाए हैं। खबर है कि जब पुलिस पहुंची तब करीब 1 दर्जन से अधिक जुआरी वहां जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से करीब 4200 रुपए नगद और जुआ सामग्री सहित कार व बाइक जब्त की है। दूसरे थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा जुआ पकड़े जाने के बाद भौरासा थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। पकड़े गए आरोपियों में भाजपा और कांग्रेस से जुड़े नेता शामिल हैं।
दरअसल भोरासा थाना क्षेत्र के नेवरी फाटा के समीप बड़ा जुआ चलने का मामला सामने आया है। सूत्रों की माने तो भोंरासा पुलिस की नाक के नीचे यह कारोबार फल फूल रहा था। मामले की जानकारी जब वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो नेवरी चौकी प्रभारी लीला सोलंकी को उक्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिन्होंने मय दल बल के साथ दबिश दी। खेत में दूर से ही पुलिस को आते देख कई जुआरी वहां से भाग निकले। फिर भी मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने अबरार पिता आबिद हुसैन, मकरउद्दीन पिता मुंशी शेख, अर्जुन पिता मनोहर यादव और मनोहर पिता हुकुम सिंह यादव को मौके से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में अबरार कांग्रेस से पार्षद रह चुका है वही मनोहर यादव भाजपा संगठन से जुड़ा है।
पुलिस के इस विशेष अमले में आरोपियों को पकड़कर और जुआ सामग्री जब्त कर मामला भौंरासा पुलिस के हवाले किया है।
भोरासा पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 68/ 07-03-2021 में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। प्रधान आरक्षक अयूब खान मामले की जांच कर रहे हैं।