उज्जैन। शनिचरी अमावस्या के पहले उज्जैन की क्षिप्रा नदी में बड़ी हलचल देखी गई है। त्रिवेणी स्टॉपडेम के पास स्थित नए घाट के सामने नदी में धमाके हुए। आग और धुआं भी निकल रहा है। रुक-रुककर हो रहे धमाकों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। एहतियातन पीएचई ने यहां निगरानी के लिए कर्मचारी तैनात किया है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने भी मुआयना किया।


अब इसकी भू-गर्भ विशेषज्ञ से जांच कराई जाएगी। यहां से पानी के सैंपल भी लिए गए हैं। जिसकी पीएचई प्रयोगशाला में जांच की जाएगी। बता दें 13 मार्च शनिश्चरी अमावस्या है। इस मौके पर त्रिवेणी संगम पर अमावस्या पर स्नान के लिए मालवांचल से हजारों श्रद्धालु आते हैं। हालांकि जहां धमाके हो रहे वह जगह नदी में पुराने स्नान घाट से दूर है। कई श्रद्धालु मुख्य घाट को छोड़कर यहां भी स्नान के लिए आ जाते हैं। ऐसे में प्रशासन के लिए यह भू-गर्भीय घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई है। स्टॉपडेम के आसपास धमाके होने से स्टॉपडेम को भी खतरा होने की आशंका है।
दो कारणों से संभावित
भूमिगत पेट्रोलियम/गैस भंडार से रिसाव होता है तो हवा के सम्पर्क में आने पर वह ज्वलनशील हो जाता है। पृथ्वी में होने वाली भूगर्भीय हलचल से भी हो सकती है। लेकिन अभी तक कारणों का पता नहीं चल सका है