देवास। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने अमलतास अस्पताल मे हुई घटना की जांच के लिए एसडीएम प्रदीप सोनी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि अमलतास अस्पताल प्रबंधक द्वारा सूचित किया गया कि सुभाष जोशी पिता शंकरलाल जोशी उम्र 65 वर्ष निवासी 7 राधागंज माल रोड देवास जो कि डायबटिज, हृदय रोग, ब्लड प्रेसर के पुराने रोगी थे, सांस लेने मे तकलीफ होने पर 6 अक्टुबर 2020 को अमलतास अस्पताल के प्रायवेट वार्ड में भर्ती हुए। इनका यहा उपचार किया गया उपचार के दौरान इनकी कोविड-19 की जांच कि गई, जांच रिपार्ट नेगेटिव आई तथा मृत्यु की सूचना दी गई।

सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि 07 अक्टुबर 2020 श्री सुभाष जोशी की मृत्यू की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्य टीम अमलतास अस्पताल भेजी गयी टीम द्वारा बताया गया कि इनका इलाज अमलतास अस्पताल मे चल रहा था, आक्सीजन प्लांट के पास मृत पाये गये पुलिस को सूचना दी गई इनका पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस जांच कर रही है, जांच उपरांत ही मृत्यु के कारण का पता चलेगा।