एकजुट होकर केबल ऑपरेटर मिले अपर कमिश्नर से…
दीया लिखित आवेदन… रखी अपनी बात…

देवास। नगर पालिक निगम ने शहर के केबल ऑपरेटरों को मनोरंजन कर जमा करने के नोटिस जारी किए हैं। इस बात को लेकर आज देवास शहर के सभी केबल ऑपरेटर लामबंद हो गए। एकजुट होकर केबल ऑपरेटर नगर निगम पहुंचे और अपर कमिश्नर से मुलाकात कर अपनी बात रखी। केबल ऑपरेटरों का कहना है कि जब समूचे मध्यप्रदेश में कहीं भी केबल ऑपरेटरों मनोरंजन कर नहीं वसूला जा रहा है तो फिर देवास में क्यों?
आपको बता दें कि पिछले दिनों देवास नगर पालिक निगम द्वारा शहर के सभी केबल ऑपरेटरों को नोटिस देकर मनोरंजन कर जमा करने को कहा गया है। इस बात से गुस्साए सभी केबल ऑपरेटर आज नगर पालिक निगम पहुंचे जहां उन्होंने अपर कमिश्नर से मुलाकात की। केबल ऑपरेटर एसोसिएशन के धर्मेंद्र सिंह बेस ने कहा कि समूचे मध्यप्रदेश में कहीं भी केबल ऑपरेटरों से मनोरंजन कर नहीं वसूला जा रहा है। केबल ऑपरेटरों के अलावा और भी कई कंपनियों की छतरियों के जरिए लोग टीवी चैनल देख रहे हैं। जब मनोरंजन कर की वसूली अन्य कंपनियों से नहीं की जा रही है तो फिर शहर के केबल ऑपरेटरों को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है। देवास नगर पालिक निगम प्रदेश की अनोखी नगर निगम है जहां इस तरह का आदेश जारी हुआ है जो कानून सम्मत नहीं है। नियम और कानून समूचे प्रदेश में एक जैसे होना चाहिए। नगर निगम द्वारा अनावश्यक रूप से केबल ऑपरेटरों को परेशान किया जा रहा है। केबल ऑपरेटरों ने कहा कि व्वे कर के रूप में जीएसटी भरते ही तो फिर इस तरह का अतिरिक्त बोझ क्यों? आर के समस्त केबल ऑपरेटर में अपर कमिश्नर को लिखित आवेदन देकर अपना निर्णय वापस लेने की मांग की है।