देवास । अखिल भारतीय बलाई महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश मालवीय ने बताया कि उत्तरप्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर 2020 को अनुसूचित जाति की बहन मनीषा के साथ सवर्ण समाज के चार दरिंदों ने जबरन दुष्कर्म करने के पश्चात उसकी जीभ काटी और गर्दन की हड्डी को तोड़कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था । 15 दिन संघर्ष करने के बाद 29 सितंबर 2020 इलाज के दौरान युवती की संदिग्ध मौत और रात में ही अंतिमसंस्कार कहीं न कहीं सच्चाई को छुपाया जा रहा है । इस घटना को लेकर अभा बलाई महासभा देवास द्वारा जिलाध्यक्ष राजेश मालवीय के नेतृत्व में एक ज्ञापन प्रत्येक राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सौंपकर दोषियों को फांसी की सजा देने एवं पीड़िता को न्याय दिलाने के साथ ही परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की । इस अवसर पर मनीष डांगी, प्रमोद डोंगलिया, राहुल चौहान,आत्माराम परिहार, सुभाष मालवीय,कैलाश मालवीय, हेमराज गोखले, आदि समाजजन उपस्थित थे।
