देवास जिले के कन्नौद-खातेगांव, सिरोलिया-बरोठा और सोनकच्छ-गंधर्वपुरी में फैला संक्रमण
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 185
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -976
कोरोना से मौत-18
एक्टिव मरीज- 173
अब तक स्वस्थ मरीज- 785

देवास। आज सोमवार को देवास जिले में 26 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा आज आई 185 सैंपल रिपोर्ट में आया है। अब देवास जिले में रोजाना डेढ़- दो दर्जन कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाना आम बात हो गई। कोविड-19 का संक्रमण कभी देवास शहर में तो कभी जिले के ग्रामीण अंचल में कोहराम मचा रहा है। आज सोमवार को देवास शहर के सांसद कार्यालय और CMHO कार्यालय सहित गंगा नगर, नई आबादी, राजाराम नगर और महावीर नगर में कोरोना संक्रमित पाए गए है, देवास जिले के ग्रामीण अंचल में आज कोरोना का कहर जमकर टूटा।
आज जिले के कन्नौद में 4 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। तीनों पुरुष 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। खातेगांव में दो पॉजिटिव मरीजों में 40 और 55 वर्षीय पुरुष शामिल है। बरोठा में 3 पुरुष, सिरोलिया में एक पुरुष एक महिला, सोनकच्छ में 70 वर्षीय बुजुर्ग सहित दो पुरुष, गंधर्वपुरी में 60 वर्षीय महिला, टोंकखुर्द क्षेत्र के सामगी, गोरवा, देवास के सुकल्या, बागली क्षेत्र के पुंजापुरा में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। देखिए अधिकृत रिपोर्ट।
आज की कोविड-19 रिपोर्ट–
