देवास। सोनकच्छ से अपनी ड्यूटी कर लौट रही दो महिला पटवारियों को एक कंटेनर चालक ने टक्कर मार दी। इस घटना में एक महिला पटवारी की मौत हो गई, दूसरी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। दोनों ही महिला पटवारी एक एक्टिवा से देवास की तरफ आ रही थी तभी पीछे से आते कंटेनर ने उन्हें टक्कर मारी है। घटना देवास सोनकच्छ रोड पर खटांबा के पास की है। पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर कंटेनर क्रमांक NL01-AB-0109 जप्त कर लिया है।


घटना सोमवार की शाम 6:00 बजे की है। दुर्घटना के तुरंत बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला पटवारी हिमानी शर्मा को मृत घोषित कर दिया वही दूसरी महिला पटवारी ताजवर खान का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत ठीक बताई गई है।

देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, एडीएम प्रकाश सिंह चौहान सहित कई जिम्मेदार जिला अस्पताल पहुंचे और घायल महिला पटवारी से मिले। बैंक नोट प्रेस पुलिस मामले की जांच कर रही है।