सोनकच्छ से एसडीएम अंकिता जैन का तबादला

सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के द्वारा शुक्रवार को जारी किये आदेश के अंतर्गत प्रशासनिक कार्य सुविधा एवं व्यवस्था की दृष्टि से शिवानी तरेटिया डिप्टी कलेक्टर देवास को अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोनकच्छ जिला देवास के पद पर आगामी आदेश पर्यंत कार्य संपादन हेतु आदेशित किया गया है। वही अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी अंकिता जैन सोनकच्छ को जिला कार्यालय देवास में पदस्थ किया गया है। यहां जैन को डिप्टी कलेक्टर कलेक्टोरेट देवास के प्रभार कार्य आगामी आदेश पर्यंत संपादन करने हेतु आदेशित किया गया है।
राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवागत एसडीएम शिवानी तरेटिया सोमवार से सोनकच्छ में चार्ज लेंगी।
