देवास में कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
देवली की कोरोना पॉजिटिव महिला को अमलतास अस्पताल में हुई डिलीवरी…

Dewas: देवास के अमलतास अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। महिला टोंक खुर्द तहसील के ग्राम देवली की रहने वाली है और यहां अस्पताल में हुई डिलीवरी पूरी तरह नॉर्मल हुई है। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ बताए गए हैं। बच्चे का भी सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।

आपको बता दें देवास जिले में यह पहला मौका है जब किसी कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। अमलतास हॉस्पिटल प्रबन्धक विजय जाट ने बताया गया की आज अमलतास हॉस्पिटल के स्त्री रोग विभाग की टीम द्वारा कोरोना पॉजिटिव महिला निवासी देवली की नार्मल डिलेवरी सफलता पूर्वक की गई। नवजात शिशु का कोरोना सेम्पल भेजा गया। माँ व बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ है। महिला के परिजनों ने दिया अमलतास हॉस्पिटल प्रबन्धन को धन्यवाद।स्त्री रोग विभाग के डॉ गणेश मुले व डॉ प्रीति मेहता दृवारा मरीज को भर्ती किया गया था। बच्चे को अभी एन आई सी यू में इलियास खान व राकेश पटेल द्वारा रखा गया है नर्सिग स्टॉफ इचार्ज रेखा निगम, श्वेता श्रीवास्तव, कविता प्रजापत, मीना दृवारा मरीज की डिलेवरी कराई गई।