सुसाइट नोट में ससुराल वालों से प्रताड़ना की बात लिखी
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। सोनकच्छ थाना क्षेत्र के ग्राम लोंदिया में रहने वाली एक महिला अभिभाषक को ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया जिस पर महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला ने सुसाइट नोट में ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशानी की बात लिखी है। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम किया है, व पोस्टमाटर्म के लिए शव अस्पताल भेजा गया है।


आज सोनकच्छ के समीप लोन्दिया में रहने वाली अभिभाषक प्रिया कुशवाह ने ससुराल से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि अभिभाषक ने सुसाइड करने से पहले अपने मोबाइल से सुसाइड नोट अपने वकील साथियों को और परिचितों को भेजा। अभिभाषक ने सुसाइट नोट में लिखा कि ससुराल वालों ने इतना प्रताड़ित एवं बदनाम किया। जिसके कारण उन्हें सुसाइड करना पड़ रहा है।
परिजनों को जैसे ही पता चला वे तुरंत उन्हें सोनकच्छ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया है। बताया जा रहा है कि महिला का लोन्दिया ग्राम में मायका है। ससुराल वालों ने उनके पति की मौत के बाद उन्हें घर से निकाल दिया था तब से वह वहां ही रह रही थी। और देवास कोर्ट में वकालत का काम कर रही थी। सोनकच्छ पुलिस के मुताबिक घटना के बाद मृत अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अस्पताल से मिली तहरीर पर मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
जिला अभिभाषक संघ मिला एडिशनल एसपी से

देवास। इधर इस मामले में जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी से मुलाकात की। उन्होंने अपने संघ की सक्रिय सदस्या महिला अभिभाषक प्रिया कुशवाह के आत्महत्या प्रकरण में उचित व ठोस कार्यवाही करने हेतु व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले सभी लोगो की तुरंत गिफ्तारी की मांग की है। इस हेतु देवास पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर को सौपा गया।