और देवास में शुरू हुआ अभियान \”किल कोरोना\”

सांसद ने दिखाई हरी झंडी और रवाना हुआ किल कोरोना दल…
कोरोना को हराने की ली शपथ…
मध्य प्रदेश सरकार की अनूठी पहल…
जिले के 19 लाख लोगों का किया जाएगा सर्वे…
आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला घर-घर जाकर करेगा सर्वे…

Rai Singh Sendhav
\"\"

देवास। देवास में \”किल कोरोना\” अभियान की शुरुआत हो गई। शहर के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में समस्त आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नगरनिगम की टीम मौजूद थी। किल कोरोना अभियान का शुभारंभ सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के मुख्य अतिथि में हुआ। उन्होंने मौजूद समस्त कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देते हुए उनके द्वारा की गई सेवा की तारीफ की। उन्होंने कोरोना को हराने और किल कोरोना अभियान की सफलता के लिए शपथ दिलाई। किल कोरोना दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

\"\"

आपको बता दें किल कोरोना अभियान मध्य प्रदेश सरकार का अनूठा आयोजन है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग का अमला घर घर जाकर सर्वे करेगा और लोगों में कोरोना के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू ,स्वाइन फ्लू फीवर जैसे कोई भी लक्षण प्राप्त होने पर उनकी जांच कराई जाएगी और उपचार दिया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार की इस अनूठी पहल के तहत अब कोरोनावायरस को घर घर से ढूंढ कर निकाला जाएगा।

\"\"

डोर टू डोर सर्वे के तहत जिले के 19 लाख लोगों का सर्वे महज 15 दिन में किया जाएगा। किल कोरोना अभियान के शुभारंभ अवसर पर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा कि कोरोना को हारना ही पड़ेगा… हम भारत के लोग हैं… हम लड़ना जानते हैं… हम जूझना जानते हैं… इसी तारतम्य में हमने एक ऐसा कार्यक्रम तय किया है जिसमें वह कोरोना योद्धा जो पिछले 4 महीने से कोरोना वायरस के विरुद्ध अपनी जंग जारी रखे हुए थे वह अब घर घर जाएंगे और लोगों की जांच करेंगे। जिससे इस लड़ाई को और सशक्त तरीके से लड़ा जा सके।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रवि जैन, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह, जिला पंचायत सीईओ शीतला पटले, नगरनिगम कमिश्नर विशाल सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks