विधायक प्रतिनिधि को जानकारी लगी तो तत्काल पहुंचे अस्पताल, की सीएमएचओ से चर्चा…
– विधायक प्रतिनिधि ने कहा- दोषी डॉक्टर पर भी हो कार्रवाई…
– सीएमएचओ ने दिए जांच के निर्देश

देवास। जिले के सरकारी अस्पताल की अव्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है। अस्पताल में मरीजों के परिजनों से पैसे मांगने जाने का यह मामला नया नहीं है पहले भी कई बार ऐसी शिकायतें आई हैं। अब तो अफसरों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। मंगलवार को ऐसा ही मामला सामने आया जब एक प्रसूति के लिए अस्पताल में भर्ती महिला के परिजनों से पांच हजार रुपए मांगे गए। विधायक प्रतिनिधि रवि जैन को जब मामले की जानकारी मिली तो वे जिला अस्पताल पहुंचे। सीएमएचओ डॉ. आरके सक्सेना से बात की और दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की।
चामुंडापुरी निवासी पूजा ठाकुर नामक महिला को २९ जून को जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती करवाया था। शाम को उसका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद पांच हजार रुपए मांगे गए। परिजनों द्वारा इसकी शिकायत सिविल सर्जन से की गई। इसी मामले को लेकर विधायक प्रतिनिधि रवि जैन सीएमएचओ ऑफिस पहुंचकर डॉ. सक्सेना से बात की और कहा कि जब सरकारी अस्पताल में ही लोगों का निशुल्क इलाज नहीं हो पा रहा है तो व्यक्ति कहां जाएगा। सरकार जिन लोगों के लिए योजनाएं चला रही हैं उन्हें ही उनका लाभ मिलना ही चाहिए। दोषी डॉक्टर पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।
वहीं इस मामले में प्रभारी सीएमएचओ डॉ सुधांशु डंगावकर का कहना है कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए कल बैठक बुलाई गई है सभी कर्मचारियों को सख्ती से हिदायत दी जाएगी। अगर ऐसा कोई मामला पाया जाता है तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।