प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन…
डिप्टी कलेक्टर को दिया ज्ञापन…
जमकर की नारेबाजी, फीस माफी की मांग भी…


देवास। कोविड-19 के चलते लगे लाकडाउन के दौरान आमजन की अर्थव्यवस्था चरमराई है। स्कूलों का शिक्षा सत्र शुरू नहीं हुआ फिर भी शहर के प्राइवेट स्कूल संचालक पालकों को बार-बार मैसेज देकर फीस की मांग कर रहे हैं। इस बात से परेशान कई लोग पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय कहार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा।

आपको बता दें लॉक डाउन के बाद से ही सभी स्कूल कॉलेज बंद है। नया शिक्षा सत्र शुरू नहीं हुआ है, उसके बावजूद निजी स्कूल संचालकों द्वारा बार-बार फीस जमा करने के लिए पालकों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं। फीस जमा नहीं करने पर बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी दी जा रही है।

इसी बात को लेकर आज कांग्रेस नेता संजय कहार के नेतृत्व में तमाम पालक गण सयाजी द्वार के समीप इकट्ठे हुए। जहां जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। सभी प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए स्कूलों की तानाशाही के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। बाद में सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां डिप्टी कलेक्टर शिवानी तनेठिया को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री, संतोष मोदी, सुधीर शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।
ताजा खबरों से रहे हमेशा अपडेट
टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां नीचे क्लिक करे..