Dewas : बुखार, खांसी, गले में दर्द व श्वास लेने में तकलीफ है तो छिपाए नहीं, तुरंत बताएं

फीवर फ्लू क्लीनिक में मरीजों का हो रहा है उपचार…
जिले में फीवर फ्लू क्लीनिक में अब तक 3138 मरीजों का उपचार किया गया….
देवास। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सक्सेना ने बताया कि कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में कोरोना कोविड-19 के बचाव एवं नियंत्रण व मरीजों के सफलतापूर्वक उपचार हेतु विशेष रणनीति के तहत काम किया जा रहा है। इसके लिए राज्य शासन के निर्देश पर जिले में फीवर फ्लू क्लिनिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की विशेष रणनीति है कि इस रोग की जल्दी पहचान, आइसोलेशन परीक्षण एवं उपचार के सफल क्रियान्वयन हेतु शासन के निर्देशानुसार देवास जिले में महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटावा, बावड़िया सहित विकासखंड चिन्हित संस्थाओं में सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फिवर फ्लू क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। जिसमें आज दिनांक तक 3138 मरीजों का उपचार किया गया है।
सीएमएचओ डॉ. सक्सेना ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान आम नागरिकों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है तथा उन्हें बताया जा रहा है कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी, गले में खराश, दर्द व श्वास लेने में परेशानी आदि लक्षण है तो उन्हें कोरोना की जांच करानी चाहिए। उन्होंने बताया कि बहुत से मरीज संकोच करते हैं कि वे सामान्य मरीजों की तरह दिखाएं या अलग से चिन्हित अस्पताल में दिखाए।  इसलिए मध्यप्रदेश शासन में शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रदेश के सभी जिलों में अस्पतालों में फीवर फ्लू क्लीनिक अलग से संचालित किए जा रहे हैं।
सीएमएचओ डॉ. सक्सेना ने बताया कि फीवर क्लीनिक का जिले में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर जानकारी दी जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य संस्थाओं, शासकीय कार्यालयों में सार्वजनिक स्थानों पर फ्लेक्स होल्डिंग्स भी लगाए गए हैं जिससे आम नागरिकों को फीवर फ्लू क्लीनिक के बारे में जानकारी मिल सके एवं इनके प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं जो कि  संस्थाओं में आने वाले मरीजों का परीक्षण एवं उपचार कर रहे हैं!
फीवर क्लीनिक में सर्दी, जुखाम खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याओं से पीड़ित मरीजों की जांच एवं उपचार के लिए प्रथक से व्यवस्था की गई है। साथ ही कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों का सीमांकन भी किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित मरीज का कोविड-19 टेस्ट भी कराया जा रहा है। लक्षणों के आधार पर उपचार भी प्रदान किया जा रहा है।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपील की गई है कि कोरोना कोविड-19 से घबराएं नहीं निरंतर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें बार-बार हाथ धोएं मास्क पहनने तथा सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी जैसी समस्या होने पर नजदीकी फीवर फ्लू क्लीनिक में जाकर जांच व उपचार का लाभ लेवे।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks