सुरक्षा किट भेंटकर दी समझाइश- कैसे रखें सुरक्षा का ख्याल
एक संदिग्ध मरीज भी हुआ स्वस्थ लौट घर


देवास। देवास में कोरोना संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं उसी रफ्तार में मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं। आज देवास के अमलतास हॉस्पिटल से 10 कोरोना संक्रमित और एक संदिग्ध मरीज कोरोना को हराकर पूरी तरह स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से छुट्टी होने पर जिला अस्पताल और अमलतास अस्पताल प्रबंधन के चिकित्सकों व स्टाफ ने उनका स्वागत किया और उन्हें सुरक्षा किट देकर कोरोना से बचाव के उपाय समझाएं।

अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि 10 मरीज कोरोना पॉजिटिव थे,व 1 मरीज संदिग्ध लगातार इलाज के दौरान इनकी कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आने पर इन्हें आज डिस्चार्ज किया गया। अमलतास की टीम द्वारा मरीजो का स्वागत पुष्प व सुरक्षा किट देकर किया गया ।अमलतास हॉस्पिटल में 54 मरीजो का इलाज जारी है जिसमे 47 मरीज कोरोना पॉजिटिव व 7 मरीज संदिग्ध है।उचित चिकित्सा व देखभाल के लिए कोराना वार्ड प्रभारी डॉ अश्विन सोनगरा , डॉ राकेश रोमडे के नेतृत्व में चिकित्सको की टीम के साथ ही नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मनीष शर्मा की टीम भी सेवारत है।