मंडी प्रांगण व प्लेटफार्म पर पर्याप्त जगह नहीं होने से निलामी बंद पडी
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। क्षैत्र में बीते दिनों शासन के निर्देशों पर विभिन्न उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की गई थी। इसी कड़ी में विपणन सेवा सहकारी संस्था सोनकच्छ एवं दौलतपुर सेवा सहकारी संस्था द्वारा खरीदा गया सैकड़ों क्विंटल गेहूं मंडी प्रांगण में पड़ा था। वही धीमी गति के परिवहन के चलते मंडी प्रांगण में खुले में पड़ा अनाज बीते दिनों हुई बारिश की भेंट चढ़ गया। जिसके बाद दोनों ही संस्थाओं द्वारा शासन की नीति के अनुरूप बारिश में भीगे गेहूं को अपग्रेड करने का कार्य किया जा रहा है। मंडी प्रांगण के साथ-साथ प्लेटफार्म पर यह कार्य किया जा रहा है। इधर मंडी प्रांगण व प्लेटफार्म पर पर्याप्त जगह ना होने से नीलामी भी कई दिनों से बंद पडी है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर, अपनी उपज विक्रय वाले किसानों को जहां भुगतान जारी है। वहीं ऐसे किसान जिन्होंने 9 जून के बाद क्षैत्र में विभिन्न खरीदी केंद्रों पर ऑफलाइन टोकन लेकर अर्थात संस्था से ही टोकन प्राप्त कर अपनी उपज विक्रय की है। अब पोर्टल बंद होने से उनके बिल नहीं बन रहे हैं। जिसके चलते कई किसान भुगतान के लिए संस्थाओं के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। वही जवाबदार कह रहे हैं कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

