देवास जिले के टोंकखुर्द क्षेत्र के ग्राम गोरवा की घटना…
तालाब में नहाने गए थे दोनों बालक…
गमगीन हुआ गांव का माहौल…
जिला प्रशासन ने चार-चार लाख की आर्थिक सहायता की बात कही…
टोंकखुर्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ पोस्टमार्टम…
पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की विवेचना…
देवास। जिले के टोंक खुर्द क्षेत्र 1 ग्राम गोरवा में आज दुखद हादसा हो गया। तालाब में नहाने गए दो मासूम डूब गए और उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों बालकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंक खुर्द भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। टोंकखुर्द पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम गोरवा में रहने वाले 11 वर्षीय देवेंद्र पिता लाखन और 13 वर्षीय विवेक पिता सीताराम सामगी रोड स्थित तालाब में नहाने गए थे। नहाते हुए दोनों बालक गहरे पानी में डूब गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मौका पंचनामा बनाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। बताया गया है कि जिला प्रशासन दोनों परिवारों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता की बात कही है।
