बंद रहे शहर के सभी मेडिकल स्टोर्स, ऑनलाइन दवा बिक्री का कर रहे हैं विरोध, केमिस्ट एसोशिएशन ने निकाली बाइक रैली, दिया ज्ञापन
देवास। देवास के सभी दवा व्यापारी आज हड़ताल पर है। केमिस्ट एसोशिएशन के आह्वान पर आज सुबह से ही शहर की दवा दुकाने बंद रही। दवा व्यापारियों की यह हड़ताल ऑनलाइन दवा बिक्री के विरोध में है। ऑनलाइन दवा बिक्री के विरोध की तख्तियां लिए दवा व्यापारी शहर में निकले। मोटर साइकिल रैली निकाली, और जमकर नारेबाजी भी की। बाद में कलेक्टोरेट पहुँच कर ज्ञापन दिया।

आपको बता दें कई वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन हो रही दवा बिक्री से मेडिकल स्टोर्स का धंधा प्रभावित हुआ है। इसी के चलते आज प्रदेशव्यापी बंद के आह्वान के बाद देवास जिला केमिस्ट एसोशिएशन ने कल ही शहर की दवा दुकानों के बंद की घोषणा कर दी थी। उसी कड़ी में आज सुबह से ही शहर के मेडिकल स्टोर्स नहीं खुले। सहर के सभी दवा विक्रेता सुबह 11 बजे एकत्रित हुए। इनमे से अधिकांश ने सफ़ेद शर्ट और स्ट्राइक लिखी सफ़ेद कैप पहन रखी थी। दवा विक्रेताओं ने नारेबाजी करते हुए बाइक रैली निकाली। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कलेक्टोरेट पहुंची। जहा जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
इमरजेंसी के लिए दिए संपर्क नंबर
केमिस्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष आनंद कोठरी ने बताया कि शहर के सभी मेडिकल स्टोर्स पूर्णतः बंद है, इमरजेंसी की स्थिति के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन को चार मोबाइल नंबर दे दिए गए है, जो विशेष परिस्थिति में दवा की व्यवस्था कराएँगे।
Where to Use Concrete Floors:
Residential Spaces: Perfect for living rooms, kitchens, and even bedrooms, offering a
contemporary look.
Commercial and Retail Settings: Ideal for areas with high foot
traffic, such as stores, restaurants, and offices. https://www.google.com/maps/place/?cid=5307152812782115180
Choosing a patterned concrete driveway is an excellent way to give the appearance of your home.
You can create a driveway that matches your home’s
exterior. If you don’t have time to do a complete overhaul, you can stain your concrete. https://search.google.com/local/reviews?placeid=ChIJLRrbgctL4okRbNmXXl3Lpkk