अब दौडेंगी वातानुकूलित सिटी बसें…, 6 बसें आईं, नौ अभी और आएंगी…
देवास। देवास से इंदौर के बीच का सफर अब आसान के साथ आरामदायक भी होगा।
यात्री धूल और धुंए के प्रदूषण से तो बचेंगे ही, गर्मियों में पसीने की झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। जी हां, क्योंकि अब देवास से इंदौर के बीच 15 वातानुकूलित सिटी बसें जल्द ही दौडती नजर आएंगी। इसके लिए अमृत योजना के तहत बस सूत्र सेवा में बसों का शुभारंभ देवास विधायक गायत्री राजे पवार के आतिथ्य में किया गया।

नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह में 6 बसों को सजाकर खड़ा किया गया। विधायक गायत्री राजे पवार, विक्रमसिंह पवार, भाजपा अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार और महापौर सुभाष शर्मा ने पूजन-अर्चन कर बसों का विधिवत शुभारम्भ किया। इस मौके पर विधायक पवार ने कहा कि यह शहरवासियों के लिये एक ऐसी सौगात है जो उन्हें सुरक्षित, सुविधायुक्त वातानुकूलित परिवहन की सेवा प्रदान करेगी। बसों के संचालन से शहर के लोगों का इंदौर से आना जाना सुगम होगा। उन्होंने कलस्टर 3 के मार्ग में देवास से विजयागंज मंडी तक चलने वाली बसों को जवासिया तक चलाने की घोषणा भी की। साथ ही इंदिरा गांधी चौराहा के समीप बस स्टाप का भूमिपूजन भी किया गया।
इस मौके पर महापौर सुभाष शर्मा ने बताया कि बसों के संचालन संधारण हेतु राजोदा के बायपास पर 58 एकड भूमि पर डीपो का निर्माण भी किया जाएगा। देवास शहर के चार कलस्टरों में कलस्टर 1 मेें देवास से इंदौर हेतु 15 बसें चलाई जाएगी। परमिट कार्यवाही पूर्ण होते ही बसें इंदौर रूट पर संचालित होगी। बस सूत्र सेवा अंतर्गत चार कलस्टरों में कुल 69 बसें संचालित होगी।
इस अवसर पर निगम कमिश्नर विशालसिंह चौहान, पार्षद रामेश्वर दायमा, ओम जोशी, भरत चौधरी, धर्मेंद्रसिंह बैस, बलजीतसिंह सलूजा सहित अनेक पार्षद और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।