पुलिस और प्रशासन की सख्ती से सोनकच्छ में गणेश विसर्जन जुलुस में पड़ा व्यवधान…
पुलिस और प्रशासन को जुलुस में डीजे बजने पर आपत्ति थी…, माहौल गर्माने के बजरंग चौराहे से जुलुस से ट्राली वापस लौटी थी…
देवास। जिले के सोनकच्छ में रविवार को अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले विसर्जन चल समारोह में रात करीब 10 बजे माहौल गरमा गया। प्रशासन एवं पुलिस ने सख्ती से विसर्जन चल समारोह में निकलने वाली मूर्तियों को नगर के बजरंग चौराहे पर रोक दिया गया। जुलूस रोके जाने का कारण नगर के खेड़ापति मित्र मंडल द्वारा DJ के साथ आर्केस्ट्रा का आयोजन विसर्जन चल समारोह में किया जा रहा था l जिसमें गायक द्वारा आर्केस्ट्रा पर भजन गाये जा रहे थे और प्रशासन को यह आपत्ति थी की जुलूस में डीजे प्रतिबंधित है l इसी बात को लेकर रात में तो हंगामा मचा ही आज गणेश उत्सव समितियों द्वारा सोनकच्छ बन्द के आह्वान के चलते सोनकच्छ पूरी तरह बंद है।

आपको बता दे बीती रात थाना प्रभारी मनीष मिश्रा द्वारा जुलूस के दौरान बजरंग चौराहे इस बात की आपत्ति ली गई, की झांकी में डीजे क्यों बज रहा है। इसी बात पर माहौल गर्म गया जिससे नगर के मुख्य चौराहे पर लगभग आधा घंटा तक जाम लगा रहा और जुलूस आगे नहीं बढ़ पाया। जुलूस रुक जाने की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीता राठौर, एसडीओपी कुलवंत सिंह एव तहसीलदार पी एस पटेल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया ।
खेड़ापति मित्र मंडल के द्वारा कहा गया सोनकच्छ विधायक राजेंद्र वर्मा द्वारा कुछ समय पूर्व ही श्री पिपलेश्वर महादेव कांवड यात्रा में डीजे निकाला गया था लेकिन उस समय प्रशासन द्वारा कोई आपत्ति नहीं ली गई थी। कईं नेताओं के जन्मदिन पर भी डीजे द्वारा प्रचार प्रसार किया जाता रहा है, तब भी प्रशासन द्वारा कोई आपत्ति नहीं ली जाती, लेकिन गणेश विसर्जन चल समारोह में डीजे पर केवल आर्केस्ट्रा चलाया जा रहा था जिसमें भजन गाए जा रहे थे लेकिन प्रशासन द्वारा उस पर आपत्ति लेकर उसे बजरंग चौराहे से ही पुन: बंद कर दिया गया l इसलिए श्री खेड़ापति मित्र मंडल द्वारा जुलूस बजरंग चौराहा से ही वापस लौटा लिया गया l मूर्ति वापस जुलूस मार्ग से ना होते हुए पुन: वापस हो गयी l
इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुलवंत सिंह का कहना है कि डीजे पर पूर्व से ही प्रतिबंध लगा दिया गया था। अगर पुलिस या प्रशासन के किसी भी व्यक्ति द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया गया है तो, लिखित आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।
जुलुस के वापस लौटने के बाद नगर की करीब 10 समितियों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और आज सुबह अनिश्चितकालीन नगर बंद की घोषणा की गई है। नगर आज सुबह से ही बंद है। लोगों का आरोप है की प्रशासन ने उनके धार्मिक जुलुस को जबरन बंद करवाया और अब दोषियों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है। लोग थाना प्रभारी मनीष मिश्रा और एसडीएम नीता राठौर को सोनकच्छ से हटाने की मांग कर रहे हैं। इधर बंद के दौरान भारी पुलिस बल सोनकच्छ में तैनात किया गया है। पूरा नगर बंद है।