चिंता में डूबा किसान…. गेहूं खरीदी केंद्र व सोसाइटी के कर्ज चुकाने की आज अंतिम तिथि

सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। मध्यप्रदेश के किसान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ताकत रहे हैं, मगर अब यही किसान उनकी सरकार से नाराज होते दिख रहे हैं। किसानों में विद्रोह के साथ-साथ असंतोष पनपता दिखाई दे रहा है। पहलेे से ही प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि, प्याज भावांतर की राशि से अभी तक क्षेत्र के कई किसान वंचित है। साथ ही समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की आज आखिरी तारीख है। वहीं क्षैत्र के कई किसानों को अपनी उपज विक्रय करने हेतु कराए गए पंजीयन पर अभी तक कोई मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है। जिसे लेकर क्षेत्र के कई किसान चिंतित हैं। कब फसल बिकेगी, जीवन निर्वाह कैसे होगा, सोसाइटी का कर्जा कब भरेेंगे, अगली फसल के लिए बीज कैसे खरीदेंगे, कब बोवनी करेंगे आदि बातों की चिंता अब अन्नदाताओं के मन में घर करनेे लगी है।

Rai Singh Sendhav

31 मई आज आखिरी तारीख – 
सोसाइटी से लिए गए कर्ज को भरने की नियत अंतिम तिथि आज ही की है। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा जारी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की भी आज आखिरी दिनांक है। इधर क्षेत्र के कई किसान अलग-अलग खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्थाओं के चलते अपनी उपज विक्रय करने हेतु कतार में ही लगे है। वहीं क्षेत्र के कई किसानों को पंजीयन के बाद भी आज दिनांक तक अपनी उपज विक्रय करने हेतु मैसेज ही प्राप्त नहीं हुआ। जब किसान अपनी उपज ही नहीं भेज पाया है तब ऐसी स्थिति में आज सोसाइटी की अंतिम तिथि पर कैसे अन्नदाता कर्ज भर पाएंगे।

15% ब्याज लगेगा – 
कहा जा रहा है कि इधर अगर आज नियत तिथि पर सोसाइटी का कर्ज किसान नहीं भरते हैं व अंतिम तिथि के पश्चात जब कभी कर्ज का भुगतान करते हैं तब जिस दिनांक से किसान ने कर्ज लिया है तब से भुगतान करने की दिनांक तक 15% ब्याज दर के साथ भुगतान करना पड़ेगा।

तपती धुप में चिंतित बैठा किसान – 
एक और क्षेत्र में ऐसे कई कृषक है जिनको पंजीयन के बाद भी मैसेज प्राप्त नहीं हुआ। ऐसे किसानों को संतोषजनक जवाब ना मिलने से अब उनकी चिंताएं बढ़ने लगी है। किसान सोच में डूबा है कि हमारी उपज खरीदी भी जाएगी या नहीं। वही दूसरी ओर खरीदी की अंतिम तिथि होने के चलते कई किसान खरीदी केंद्रों पर चिलचिलाती धूप में लंबी कतार लगाए अपनी उपज तौले जाने की बाट जोह रहे हैं। हर दूसरा किसान चिंतित है कि आज उपज नहीं तुली तो कल तोली जाएगी या नहीं।

महासंघ ने रखी थी ये मांगे –
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक गोठी, मालवा निमाड़  प्रांत अध्यक्ष लालसिंह बागवान, जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नाहर, जिला मंत्री गगन सिंह सेंधव, तहसील अध्यक्ष संतोष जाट ने बीते गुरुवार को जिला कलेक्टर श्रीकांत पांडेय को एक ज्ञापन पत्र सौंपा था। जिसके अंतर्गत सोसाइटी से कर्ज वसूली की तारीख को आगे 30 जून तक बढ़ाने एवं गेहूं खरीदी की दिनांक 15 जून तक बढ़ाने की मांग की गई थी।

कलेक्टर ने लिखा शासन को पत्र – 
प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीदी केंद्र की दिनांक आगे बढ़ाए जाने को लेकर जिला कलेक्टर श्रीकांत पांडे द्वारा शासन को पत्र लिखा गया है। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि शासन के निर्णय पर आज शाम तक जानकारी आने की संभावना है।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks