अपने ट्रैक्टर ट्रालीयां लेकर मंडी प्रांगण पहुंचे किसान
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। विपणन सेवा सहकारी संस्था द्वारा इन दिनों स्थानीय मंडी प्रांगण के साथ-साथ हाईवे पर जय किसान वेयरहाउस पर एवं आशा वेयरहाउस पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी जारी है। संस्था द्वारा जारी खरीदी केंद्रों पर किसानों की परेशानी हल करने एवं समर्थन मूल्य पर चल रही खरीदी को गति देने के लिए शनिवार को दोपहर बाद स्थानीय मंडी प्रांगण पर आला अधिकारियों द्वारा बड़े तोल कांटे पर तोल प्रारंभ कराया गया। जानकारी अनुसार वहीं 29 वाहन का माल तोड़ने के बाद इस कांटे पर तौल बंद कर दिया गया। इधर जिसके बाद रविवार को स्थानीय किसानों एवं राष्ट्रीय मजदूर महासंघ द्वारा इसकी सूचना स्थानीय एसडीएम अंकिता जैन को दी गई।

एसडीएम के प्रयासों पर प्रबंधक ने फेरा पानी –
एसडीएम अंकिता जैन द्वारा संस्था प्रबंधक व संस्था के उपाध्यक्ष के साथ बैठक कर बड़े तोल कांटे पर तोल प्रारंभ कराए जाने की बात कही। साथ ही बड़े तोल कांटे पर तोल प्रारंभ होने से नाराज हम्मालो एवं व्यापारियों से भी सामांजस बैठा कर बड़े तोल कांटे पर तोल के लिए सबको राजी किया गया। जिसके बाद व्यापारियों ने भी कहा कि हम सौदा पत्रक के माध्यम से खरीदी कर लेंगे। हमारे क्षेत्र का किसान परेशान ना हो इनकी व्यवस्था पहले हो जाए। लेकिन महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि संस्था प्रबंधक ने एक न चलने दी व रविवार को दिन भर बड़े कांटे पर तोल बंद रहा।
बड़े काटे पर तोल नहीं होगा –
इधर इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के तहसील अध्यक्ष संतोष जाट ने बताया कि एसडीएम द्वारा किए गए सारे प्रयासों पर संस्था के प्रबंधक पानी फेर रहे हैं। जय किसान वेयरहाउस पर लगभग तीन सौ ट्रालियां माल अभी तोला जाना है। कई किसान पिछले आठ-दस दिनों से खड़े हैं। यहां वेयर हाउस में भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। और संस्था के प्रबंधक कह रहे हैं कि जब तक अगले वेयर हाउस की व्यवस्था नहीं होती माल नहीं तोला जाएगा।
खाद्य आपूर्ति अधिकारी से संपर्क करें –
इधर बड़े कांटे पर फिर से तोल बंद होने से राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा पहले जिला कलेक्टर से संपर्क किया गया तब उनका कहना था कि मैं अभी भोपाल हूं आप की व्यवस्था करता हूं। वहीं एसडीएम अंकिता जैन से संपर्क करने पर उनके द्वारा पदाधिकारियों को कहा गया कि मैंने अपने स्तर पर हर संभव प्रयास किए हैं अब आप आगे इस संबंध में खाद्य आपूर्ति निगम अधिकारी से चर्चा करें।
ट्रालिया लेकर मंडी प्रांगण पहुंचे किसान –
जय किसान वेयर हाउस पर पर्याप्त भंडारण की व्यवस्था ना होने से लगातार खरीदी प्रभावित हो रही है। अपनी जान जोखिम में डाल हाईवे पर रात बिताने वाले किसानों का अब सब्र टूटने लगा है। अपनी उपज बेचने आए किसान कई दिनों से बेहाल हैं। जिसके चलते रविवार शाम को अब यह किसान राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के झंडे लगाकर कतार बद्ध तरीके से अपनी उपज से भरी ट्रालिया लेकर बड़े तोल कांटे पर तोल प्रारंभ करने की मांग को लेकर स्थानीय मंडी प्रांगण पहुंच चुके हैं।