सोनकच्छ के लिए राहत की खबर, भाजपा नेता सहित सभी की रिपोर्ट नेगेटिव

सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की पुष्टि करने हेतु संदिग्ध मरीजों की बीएमएचआरसी लैब भोपाल से सैम्पल जाँच रिपोर्ट शनिवार को आई। जिसमें नगर के वार्ड नं 7 सोमवारिया निवासी एक ही परिवार के 5 सदस्यों के अलावा 33 अन्य लोगों के सेम्पल पिछले दिनों जांंच हेतु भोपाल भेजे गए। बीएमओ डॉक्टर आर्दश ननेरिया ने बताया कि बीते दिनों नगर के वार्ड नं 7 में 42 वर्षीय व्यक्ति की बीमारी के चलते हुई मृत्यु के कारण कोरोना संक्रमण संबंधित लक्षण पाए जाने का शक था। इसलिये उनके परिवार के पांच सदस्यों की जांच हमारे द्वारा करवाई गई थी। आज शनिवार को पांच सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इधर ग्राम पिलवानी निवासी भाजपा नेता की दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वार्ड नं. 7 में एक परिवार के 5 सदस्यों व भाजपा नेता की दूसरी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद क्षैत्र मेंं लोगो ने राहत की सांस ली है। फिलहाल तहसील में कोई एक्टिव केस नही है।

Rai Singh Sendhav

शनिवार को हुई कुल 8 जांचे – 
सोनकच्छ बीएमओ ननेरिया ने बताया कि शनिवार को वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की पुष्टि के लिए क्षैत्र से 8 लोगो के सैंपल भेेंजे गये है। जिसमें 6 जांचे सोनकच्छ ओपीडी से भेजी गई है और 2 लोगो ने अमलताज अस्पताल में जाकर जांंच करवाई है।

फिर से शीघ्र शुरू होगा सर्वे –
प्राप्त जानकारी के अनुसार संक्रमण से निपटने के लिए एक बार फिर से सोनकच्छ तहसील में सर्वे का कार्य शुरू होगा। जिसमें आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगर परिषद, ग्राम पंचायत के कर्मचारी शामिल होंगे। जिनके द्वारा प्रत्येक घर जाकर सामान्य बीमारी एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी ली जाएंगी। प्रशासन द्वारा दूसरी बार शुरू किया जाने वाले इस सर्वे द्वारा क्षेत्र में अलग अलग बीमारी से ग्रसित रोगियों की सूची के आधार पर उनकी मॉनिटरिंग की जा सकेगी। जो कोरोना संक्रमण चैन को रोकने में कारगर साबित हो सकती है।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks