प्रशासनिक अधिकारी हुए एकजुट कलम बंद हड़ताल की दी चेतावनी

देवास (संदीप गुप्ता)। राज्य प्रशासनिक सेवा संघ इकाई जिला नरसिंहपुर द्वारा जावद एसडीएम का निलंबन आदेश निरस्त करने की मांग को लेकर अब प्रशासनिक अधिकारी लामबंद होते नजर आ रहे हैं। अन्य स्थानों के साथ-साथ आप देवास में भी जावद एसडीएम का निलंबन आदेश निरस्त करने की मांग को लेकर अपर कलेक्टर नरेंद्र धुर्वे, शिवानी तरेटिया, अरविंद चौहान एसडीएम बागली, अंकिता जैन एसडीएम सोनकच्छ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम शुक्रवार को एक ज्ञापन जिला कलेक्टर श्रीकांत पांडेय को सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि राज्य प्रशासनिक सेवा के परिविक्षाधीन अधिकारी दीपक चौहान एसडीएम जावद जिला नीमच को संभागायुक्त उज्जैन के द्वारा कार्यों में लापरवाही पर निलंबित किया गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश प्रशासनिक सेवा संघ भोपाल द्वारा एक ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया है। जिसमें अवगत हुआ है कि दीपक चौहान पूरी लगन व मेहनत से अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे थे। कोरोना राष्ट्रीय महामारी के साथ साथ अन्य कई कार्य जैसे गेहूं उपार्जन, श्रमिकों की व्यवस्था, कानून व्यवस्था आदि में पूरी तत्परता से जुटे रहकर कार्य कर रहे थे। ऐसे में दीपक चौहान को बगैर किसी जांच के एकपक्षीय रूप से निलंबन करने से प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस कठिन परिस्थिति में सभी सदस्य कार्य करते हुए हतोत्साहित हो रहे हैं।
अपनी जान की चिंता किए बिना पूर्ण निष्ठा से दिन रात अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले सभी एसएएस अधिकारियों का एक पक्षीय कार्यवाही से मनोबल टूट रहा है। सर्वविदित कि कोरोना संक्रमण से तेजी से फैलने वाली महामारी है। शासन के निर्देशानुसार श्रमिकों के आवागमन पर कड़ी नजर रखने के पश्चात भी लोगों की लापरवाही से कई जिलों में संक्रमण के प्रकरण बड़े हैं। ऐसे में सभी विभाग मुख्यत: स्वास्थ्य, पुलिस विभाग, एवं राजस्व विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। तब अनुविभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी मानकर बिना गलती के बिना जांच के कार्रवाई होने से अन्य एसएएस अधिकारी भी हतोत्साहित है। मुख्यमंत्री जी द्वारा राजस्व अधिकारियों के लिए जारी वीडियो संदेश एवं हमारे साथियों से की गई फोन पर चर्चा से हमारा मनोबल बड़ा था। किंतु वही मनोबल अब टूटने लगा है। हम कोरोना संक्रमण को लेकर आपकी संवेदनशीलता का आदर करते हैं किन्तु यह भी निवेदन करते हैं कि एसएएस अधिकारियों की मानसिक स्थिति एवं भावनाओं को समझते हुए हमारे परिविक्षाधीन अधिकारी पर की गई कार्यवाही वापस ली जाए। जिससे हमारा मनोबल बढ़े और हम पूर्ण विश्वास के साथ कार्य कर सकें। अन्यथा की स्थिति में हम समस्त संघ सदस्यों द्वारा कलमबंद हड़ताल करने के अलावा अन्य कोई मार्ग नहीं रह जाएगा।