देवास के कालानी बाग में रहनेवाली एक 65 वर्षीय महिला के अंधे कत्ल का पर्दाफाश…
पड़ोस में किराये के मकान में रहनेवाली एक महिला के बेटे प्रकाश उर्फ पकिया पिता शिवनारायण परमार ने की थी हत्या…
बुजुर्ग महिला के चांदी के कड़ा और कंदोरा लूटने के चक्कर में की थी हत्या…
पुराना नकबजन है आरोपी…
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार...
एडिशनल एसपी जगदीश डाबर ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा…
पुलिस अधीक्षक कृष्णावेनी देसावतु ने पुलिस टीम को 10000 के नगद इनाम की घोषणा की…
लूटे गए चांदी के जेवरात पुलिस ने किए बरामद..


देवास। शहर के कॉलोनी बाग में एक घर में 65 वर्षीय जमुना बाई पति पूरालाल मालवीय की लाश पड़ी मिली थी। कोतवाली पुलिस ने मामले को जांच में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया तो मृत्यु का कारण गला दबाने से होना पाया गया। मामले में पुलिस ने जब बारीकी से तहकीकात की तो पुलिस को इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी प्रकाश उर्फ पकिया पिता शिव नारायण परमार उम्र 25 साल निवासी बागरी मोहल्ला हाटपिपलिया को गिरफ्तार किया है। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने पर एसपी कृष्णावेणी देसावतु ने पुलिस टीम को ₹10000 के इनाम की घोषणा की है।

आपको बता दें मृतिका जमुना बाई सुनवानी गोपाल की रहने वाली थी और पिछले 10- 12 साल से कालानी बाग में किराए के मकान में रहती थी। लोगों के घरों में झाड़ू पोछा कर अपना जीवन यापन करती थी। मृतिका के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। एक पुत्री अनीता पति मान सिंह मालवीय अपनी मां के साथ कॉलोनी बाग में रहने लगी थी जो लॉक डाउन के पहले कामकाज करने भोपाल चली गई थी। घटना दिनांक 18 मई को मृतका अपने घर में अकेली थी। मृतका के पड़ोस में ही हाटपिपलिया निवासी कलाबाई अपने बेटे नरेंद्र व प्रकाश के साथ किराए से रहती थी। कला बाई का लड़का प्रकाश पुराना नकबजन होकर अपराधिक प्रवृत्ति का है। पुलिस को प्रकाश पर शंका हुई और जब उसकी तलाश की तो वह फरार हो गया। जिसे 28 मई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी प्रकाश ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए बताया कि उसकी निगाह मृतिका के कड़े और कंदोरे पर थी। उसने करीब रात 12:30 बजे जमुना बाई से तंबाकू मांगी। जब वह तंबाकू लेने अंदर गई तो आरोपी भी पीछे से चला गया और जमुना बाई की हत्या कर उसका कड़ा और कंदोरा निकाल लिया। जिसे उसने हाटपिपलिया के मोहनलाल राधाकिशन ज्वेलर्स पर हरीश पिता मोहन लाल सोनी के यहां ₹11000 में गिरवी रख दिया था। पुलिस ने ज्वेलर्स के यहां से कड़ा और कंदोरा बरामद किया है। मामले में अभी और विवेचना जारी है।

इस अंधे हत्या कत्ल की गुत्थी सुलझाने कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्रसिंह परमार, उप निरीक्षक संतोष वाघेला, उप निरीक्षक कृष्णा सूर्यवंशी, प्रशिक्षु डीएसपी शशांक जैन, निलेश्वरी डावर, उप निरीक्षक आरके शर्मा, प्रधान आरक्षक संजय तंवर, मनोज पटेल, आरक्षक रवि गरोडा, रणवीर, शिव सेंगर, और संतोष जावरिया की रही सराहनीय भूमिका।