सोनकच्छ। समीपस्थ ग्राम कोठड़ा स्थित एक खेत में पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी पाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शुक्रवार की रात्रि में मांगीलाल पिता छतरसिंह उम्र 40 वर्ष निवासी कोठडा की लाश स्वयं के खेत पर नीम के पेड़ से लटकी पाई गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात्रि में मांगीलाल घर से निकला था। जिसके बाद रात भर घर नहीं पहुंचा। तब पुत्र दीपक पिता को खोजते हुए सुबह 7:00 बजे खेत पर पहुंचा। जहां उसने पिता की लाश को नीम के पेड से लटका देखा। जिसके बाद दीपक द्वारा परिजनों के साथ साथ पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर से शव को पीएम के लिए भेजा। साथ ही मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। बताया गया है कि मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।
