भुनेश्वरी वेयरहाउस पर अव्यवस्थाओं का अंबार…
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। स्थानीय हाईवे पर स्थित भुनेश्वरी वेयर हाउस पर सेवा सहकारी संस्था दौलतपुर द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी जारी है। लेकिन यहां अव्यवस्थाओं के अंबार से अपनी उपज बेचने आया किसान हताहत है। चिलचिलाती धूप में बीते तीन-चार दिनों से कई कृषक अपना नंबर आने के बाट जोह रहे है। खरीदी केंद्र पर पसरी अव्यवस्थाओं से आहत होकर अन्नदाता अब कहने लगे हैं कि जल्द ही व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो हम आंदोलन करेंगे।


4 दिन से है केंद्र पर अभी तक नहीं आया नंबर –
पवन सिंह रलायती, प्रदीप सिंह सेंधव रलायती, यशपाल सिंह जामली, सुरेश राठौर अगेरा, हरिसिंह रलायती आदि कृषकों ने मौके पर मीडिया को बताया है कि हम बीते 4 दिनों से केंद्र पर हैं। अभी तक हमारी उपज तौले जाने का नंबर नहीं आया है। साथ ही एक कृषक ने बताया कि उन्हें 27 मई को टोकन क्रमांक 28 दिया गया था। लेकिन आज 3 दिन पूरे होने को है अभी तक उपज तौले जाने का नंबर नहीं आया। वही खरीदी केंद्र पर दो तोल कांटे लगाए गए हैं। जिन पर आज शुक्रवार शाम 5:00 बजे तक लगभग 7 ट्रालिया ही तुल पाई।

वेयर हाउस में जगह नहीं –
वेयर हाउस में पर्याप्त जगह नहीं होने से बार-बार खरीदी प्रभावित हो रही है। जिसके चलते अब चिलचिलाती धूप में अपनी उपज बेचने आए किसान भी हताश हो चुके हैं। संस्था के हम्मालों द्वारा तौल कांटो पर उपज के तुलते ही 7 – 7 बोरी की छलनी जमा कर देते हैं। जिसके बाद वेयर हाउस के हम्माल स्टेग ( कट्टो की चौकडी ) जमाते हैं। लेकिन वर्तमान समय में मौके पर से वेयरहाउस के हम्माल नदारद है। जिसके चलते स्टेग नहीं लगने से अव्यवस्था में पसरी पड़ी है साथ ही वेयरहाउस में जगह का अभाव हो चला है। इधर वेयरहाउस से पर्याप्त हम्माल ना होने से संस्था के हम्मालों द्वारा ही तोल के पश्चात बोरिया जमाई जा रही है। जिससे भी खरीदी प्रभावित हो रही है।

रात में रहता है चोरी का डर –
बीते तीन-चार दिनों से भुनेश्वरी वेयर हाउस के बाहर अपने वाहनों की कतार लगाए खड़े कृषकों ने मीडिया को बताया कि एक और तो फोरलाइन पर रात निकालने में दुर्घटना का भय बना रहता है और अब रात में वाहनों से गेहूं की बोरी व टैप बाक्स भी चोरी हो रहे है।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार –
खरीदी केंद्र पर पसरी अव्यवस्थाओं की खबर सोनकच्छ एसडीएम अंकिता जैन को लगते ही उनके द्वारा तहसीलदार जी एस पटेल को मौके पर जाने के लिए निर्देशित किया गया। वही पटेल द्वारा तुरंत ही मौके पर पहुंचकर एक और तौलकांटे पर तोल प्रारंभ करा दिया गया। इस तोल कांटे के बाद खरीदी केंद्र पर अब तीन तोल कांटों से उपज का तौल किया जा रहा है। साथ ही तहसीलदार द्वारा वेयरहाउस प्रबंधक से चर्चा कर पर्याप्त व्यवस्था बनाने हेतु अतिरिक्त लेबर के शीघ्र ही खरीदी केंद्र पर आने की बात कही गई।