बैंड बाजे और शहनाई की जगह गूंजे पुलिस वाहनों के सायरन…

\”पुलिस की पाठशाला\” की छांव में पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने किया \”कन्यादान\”
2 माह से घरो में कैद जिंदगी के बीच एक कन्या के विवाह में SP कृष्णावेणी ओर उनके मातहत अधिकारी-कर्मचारी बने घराती…
विवाह में पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों ने आपस में पैसे जुटाकर की शादी…
कविता का किया कन्यादान…
दूल्हा ओर दुल्हन की खुशी का नही रहा ठिकाना…
देवास पुलिस परिवार में पेश की मानवता की अनूठी मिशाल…

Rai Singh Sendhav
\"\"

देवास। कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन के दौरान देवास में अनूठी शादी हुई। इस शादी मैं बैंड बाजे और शहनाई की जगह पुलिस वाहनों के सायरन गूंजे। देवास की पुलिस अधीक्षक कृष्णा वेणी देसावतु सहित विभाग के आला अधिकारी और कर्मचारी घराती बने। पुलिस की पाठशाला की छांव में ना सिर्फ पुलिस परिवार ने इस अनूठे विवाह का खर्च वहन किया बल्कि कन्यादान भी पुलिस ने ही किया। इस शादी से लड़की पक्ष के गरीब परिवार को राहत तो मिली ही साथ ही समूचे इलाके में उनका मान भी बड़ा क्योंकि शादी में जिले के आला अधिकारी जो मौजूद थे।

\"\"

जी हां हम बात कर रहे हैं देवास के मुखर्जी नगर के समीप राजीव नगर में हुए विवाह समारोह की। जहां पुलिस की पाठशाला की छांव में फूलचंद प्रजापत की बिटिया कविता का कन्यादान पुलिस ने किया। बिटिया की शादी त्रिलोक नगर के रहने वाले युवक जितेंद्र पिता देवकरण के साथ हुई है। जितेंद्र व उसके पिता फर्नीचर के कारीगर है। कविता की मां नहीं होने से सभी देवास के पुलिस अधिकारी एवं समस्त कर्मचारियों ने बच्ची के मामा बनकर इस कन्यादान में भाग लिया। बिटिया कविता की मां नहीं है और पिता ठेकेदारी में छोटी कंपनी में काम करते थे जिनकी लाकडाउन में नौकरी भी छूट गई। शादी में होने वाले के खर्च के लिए कविता की बुआ काफी परेशान थी। अपनी समस्या लेकर जब उन्होंने देवास में पुलिस की पाठशाला चलाने वाले आरक्षक जीतेन्द्र दुबे से चर्चा की तो कविता के विवाह का यह नया रास्ता निकला। जीतेन्द्र दुबे ने साथी पुलिसकर्मियों और  अधिकारियों से चर्चा की और कन्या के विवाह का बीड़ा उठाया। फिर क्या था शहर के सभी पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों ने खुले दिल से मदद की और आज यह विवाह संपन्न हुआ।

\"\"

कविता की इच्छा थी शादी धूमधाम से हो बेंड बाजे ओर  शहनाई की गूंज से माहौल सुहाना हो जाये लेकिन लॉक डाउन में निकले मुहूर्त में ये सब सम्भव नही था लेकिन शादी में उसकी इच्छा कुछ अलग ढंग से पूरी करने की योजना पुलिस ने बनायी और सभी बड़े अधिकारी अपनी गाडियो के सायरन बजाते  वहां पहुँचे जिससे राजीवनगर विवाह स्थल का माहौल बिरला ओर अद्भुत हो गया एक साथ अनेको पुलिस की गाड़ियां जब सायरन बजाती उस गली में आई तो परिजनों की खुशियों का ठिकाना न रहा ।

\"\"

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कृष्णवेनि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर, CSP अनिलसिंह राठौड़, हेडक्वार्टर DSP किरण शर्मा, लीला सोलंकी सहित पुलिस की पाठशाला संचकित करने वाले जितेंद्र दुबे सहित अनेक थाना प्रभारी पुलिस के जवान इस विवाह समारोह के साक्षी बने…दूल्हा दुल्हन दोनों परिवारों की ओर से 5-5 लोग शामिल हुए….

\"\"

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks