देवास के वासुदेव पुरा की एक 52 वर्ष की महिला निकली कोरोना संक्रमित
जिले के 145 सैंपल की आई रिपोर्ट…
देवास। देवास में 1 सप्ताह तक लगातार कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार को मिली राहत शनिवार को फिर काफूर हो गई। क्योंकि शनिवार को आई रिपोर्ट में वासुदेव पुरा की एक 52 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि आज 145 सैंपल रिपोर्ट आई है।
आपको बता दें आज आई 145 सैंपल रिपोर्ट में से 55 वासुदेव पुरा, 28 हाटपिपलिया, 22 बिहारीगंज, 19 जयप्रकाश नगर, बारौली, पिपलरवा और सोनकच्छ की एक-एक और देवास शहर के अन्य इलाकों की 18 रिपोर्ट शामिल है।
देवास में कोरोना का हॉटस्पॉट माने जाने वाले वासुदेवपुरा से भेजे गए 55 सैंपल मैं से एक 52 वर्षीय महिला उषा श्रवण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही देवास के भोपाल चौराहा और राधा गंज से लगे बिहारीगंज के लिए खबर राहत देने वाली है कि इस क्षेत्र की सभी 22 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बिहारीगंज कन्जेस्टेड बस्ती होने के चलते यहां को लेकर भी चिंता कम नहीं थी किंतु आज आई रिपोर्ट से इस क्षेत्र और आसपास के लोगों के साथ प्रशासन को सुकून पहुंचाने वाली है। आज आई 145 रिपोर्ट में शामिल हाटपिपलिया की सभी 28 रिपोर्ट नेगेटिव हैं। हालांकि हाटपिपलिया में शुरुआती दौर के बाद लंबे समय से राहत है। वही देवास के जयप्रकाश नगर क्षेत्र की सभी 19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन 145 रिपोर्ट में सोनकच्छ पिपलरवा और बरौली की भी एक-एक रिपोर्ट है जो नेगेटिव है।
देवास के लिए अच्छी खबर यह है की शुक्रवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अमलतास से छुट्टी हो गई है। तीनों मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

आज की स्थिति
देवास में कुल पॉजिटिव मरीज -59
अब तक देवास में हुई मौत -7
स्वस्थ हुए -18
एक्टिव मरीज- 34