पुलिसकर्मियों ने जन्मदिन मनाया तो झूम उठी सैनिक की बेटी…

बारामुला में सेना में पदस्थ नायक राजकुमार की बेटी का था जन्मदिन…
पुलिस कर्मियों के साथ जन्मदिन मना कर खुश हुई बिटिया…
देवास। कश्मीर के बारामुला में तैनात लांस नायक राजकुमार की बेटी का जन्मदिन मनाने पुलिसकर्मी देवास के मुखर्जी नगर पहुंचे। सैनिक की बेटी यहां अपने नाना जी के घर रह रही है। सैनिक की बेटी साक्षी का जन्मदिन हर वर्ष उसके पैतृक ग्राम गाजीपुर उत्तर प्रदेश में परिवार के बीच मनता है। कोरोना काल के चलते इस बार न तो साक्षी अपने गांव जा सके और ना उसके पापा छुट्टी पर यहां आ सके। जब यह बात देवास के सिविल लाइन पुलिस को पता चली तो पुलिसकर्मी केक लेकर उसके घर जा पहुंचे और उल्लास से जन्मदिन मनाया।
अचानक सरप्राइस पाकर साक्षी खुशी के मारे फूली नहीं समाई। मोहल्ले के लोगों ने भी उसे बर्थडे विश किया।

Rai Singh Sendhav
\"\"

ऐसे में वह मन मसोसकर अपने नाना जी के घर पर ही थी, लाक डाउन के चलते दुकानें बंद होने की वजह से बारामुला में तैनात सैनिक में सिविल लाइन पुलिस से केक उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
  सिविल लाइन थाना पुलिस ने बच्ची का जन्मदिन मनाने का निर्णय लेते हुए केक लेकर करीब दर्जनभर पुलिसकर्मी उसके घर जा पहुंचे।  यह सरप्राइस पाकर बालिका इससे बहुत प्रसन्न हो गई।
  सिविल लाइन थाने के सब इंसपेक्टर दीपक कामले ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर बालिका से केक कटवाया।

\"\"

मुखर्जी नगर में भोलाराम की बेटी सीमा भारद्वाज हैl सीमा के पति राजकुमार बारामुला में लांस नायक हैl उनकी बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली साक्षी का शुक्रवार को जन्मदिन था। इस बार जन्मदिन को लेकर वह कुछ निराश थी।

\"\"


इस दौरान बालिका का परिवार मौजूद रहा। मोहल्ले के लोगों ने भी इकट्ठा होकर उसे जन्मदिन की बधाई दी। साक्षी ने कहा कि कोरोना का कहर चल रहा है। ऐसे में इतने शानदार ढंग से जन्मदिन मना लिया गया। जन्मदिन पर ईश्वर से प्रार्थना है कि देवास के साथ ही पूरे देश को जल्द ही कोरोना के संक्रमण से मुक्त करें।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks