पुलिस की स्पेशल टीम ने जुआ घर पर छापा मारकर सात जुआरी पकड़े…
1 लाख 47 हजार नगदी जप्त…

देवास। देवास के उज्जैन रोड बाईपास पर लाइफ़ स्टाइल कॉलोनी में बड़ा धुआं घर चल रहा था। जिस पर एडिशनल एसपी जगदीश डाबर के निर्देशन में स्पेशल टीम ने छापामार कार्रवाई की। मौके से पुलिस ने सात जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख 47 हजार रुपए नकदी जप्त किए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर बैंक नोट प्रेस थाने पर ले जाया गया जहां प्रकरण दर्ज किया गया है।
देवास की उज्जैन रोड बाईपास स्थित लाइफस्टाइल कॉलोनी में बड़ा जुआ घर चलाई जाने की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को मिली। सूचना पर एडिशनल एसपी जगदीश डाबर के निर्देशन में स्पेशल टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अकबर पिता युसूफ खान निवासी नूराबाद कॉलोनी, मोहम्मद यूसुफ पिता मोहम्मद यूनुस निवासी खारी बावड़ी, अजय पिता शकुन सांगते निवासी नई आबादी, हाफिज पिता अजीज खान निवासी मुक्ति मार्ग, अनवर पिता रोशन खान निवासी गायत्री नगर, मुकद्दर पिता शराफत अली निवासी नूराबाद, बबलू पिता हबीब शाह निवासी बड़ा बाजार शामिल है। आरोपियों से कुल जुआ राशि एक लाख 47 हजार जप्त कर थाना बी एन पी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।