
खबर का असर: एक ट्रैक्टर स्वामी को यातायात पुलिस ने दिया नोटिस
देवास। शहर के चामुंडा कांप्लेक्स से होकर सिविल लाइन जाने वाले रोड पर बेतरतीब खड़े ट्रैक्टर उस समय अचानक भाग खड़े हुए जब यातायात पुलिस वहां क्रेन लेकर पहुंची। मौके पर मिले एक ट्रैक्टर स्वामी को नोटिस देकर हिदायत दी गई कि आइंदा यहां ट्रैक्टर खड़े नजर आए तो जब्ती की कार्रवाई होगी। आपको बता दें यहां बेतरतीब खड़े ट्रेक्टरों को लेकर timesmp.com ने प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया था, जिसे ट्रैफिक सूबेदार सुप्रिया चौधरी ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए यहां ट्रैफिक पुलिस का अमला भेजा। यातायात पुलिस को देखकर तीन ट्रेक्टर चालक तो अपना अपना ट्रेक्टर लेकर चम्पत हो गए।
दरअसल एबी रोड के इस व्यस्ततम तिराहे पर सुबह से ही कई ट्रैक्टरट्रालियां आकर खड़े हो जाते हैं। यह तिराहा इन दिनों मजदूर तिराहे के रूप लेता नजर आ रहा है। यहां ट्रैक्टरों के खड़े होने से निश्चित तौर पर मार्ग भी बाधित होता है। कई मर्तबा देखने में आता है की माननीय न्यायाधीशों के वाहन भी यहां से बड़ी परेशानी से होकर गुजरते हैं। इसी को लेकर आज ट्रैफिक पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए यहां यातायात पुलिस का बल भेजा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पाए गए एक ट्रेक्टर स्वामी को नोटिस देकर यहां ट्रेक्टर नही खड़े करने की हिदायत ही है।
