CAA के समर्थन में देवास की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

क्लब ग्राउण्ड पर जुटे हजारों लोग…
भारत सुरक्षा मंच के बैनर तले आये लोग…, निकाली रैली…
रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः क्लब ग्राउंड पर हुई समाप्त…
हाथो में CAA के समर्थन में लिखी तख्तियां लिए महिलाएं युवकों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन पहुंचे थे रैली में..
एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल रहा तैनात….

Rai Singh Sendhav

देखिये वीडियो

देवास। नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आज देवास की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। भारत सुरक्षा मंच के बैनर तले हजारों की तादाद में विभिन्न समाज जन राधा गंज क्लब ग्राउंड पर इकट्ठे हुए। जहां से CAA के समर्थन में रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत राष्ट्रगान जन गण मन के साथ हुई। रैली में बड़ी तादाद में महिलाएं युवा और बुजुर्ग शामिल हुए।

आपको बता दें CAA के समर्थन में आज स्थानीय राधा गंज क्लब ग्राउंड पर हजारों की तादाद में लोग इकट्ठे हुए। रैली में लोगों के हाथों में तिरंगे झंडे तो किसी के हाथों में भगवा झंडे और किसी के हाथों में वी सपोर्ट सीएए लिखी तख्तियां थी। रैली क्लब ग्राउंड से शुरू हुई जहां से राधा गंज भोपाल चौराहा नाहर दरवाजा नयापुरा जनता बैंक चौराहा सुभाष चौक नावेल्टी चौराहा तहसील चौराहा होते हुए नगरनिगम के सामने एबी रोड पहुंची।

रैली एबी रोड होते हुए पुनः क्लब ग्राउंड पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ। रैली में करीब 100 मीटर का तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहा। रैली जिस मार्ग से गुजरी उसके आसपास की सभी सड़कों पर जाम लग गया। रैली को लेकर जहां कुछ व्यापारिक संगठनों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें, वही जो रैली में शामिल नहीं हो सके उन्होंने रैली का स्वागत किया। एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। SP चंद्रशेखर सोलंकी और कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने भी भोपाल चौराहा पहुंचकर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks