पुलिया को तोड़े जाने की लंबे समय से उठ रही थी मांग
नगरनिगम के कुछ इंजीनियर और अधिकारियों के संरक्षण के चलते बनी थी पुलिया
किसी हैदर अली ने कराया था पुलिया का निर्माण

देखे वीडियो
देवास। देवास के लक्ष्मण नगर स्थित नाला जो अपेक्स अस्पताल के पीछे से गुजरता है वहां पर पिछले वर्ष अवैध तरीके से एक पुलिया बना दी गई थी। पुलिया के निर्माण होते समय मामला काफी सुर्खियों में रहा था किंतु निगम के कुछ अधिकारी और इंजीनियरों के संरक्षण के चलते पुलिया का निर्माण हो गया। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि पुलिया के निर्माण के बाद पता चला कि यहां एक बुजुर्ग महिला के आठ प्लाट भी थे जो गायब हो गए। लंबे समय से उक्त पुलिया के अवैध निर्माण को लेकर आवाजें उठती रही लेकिन पुलिया अपनी जगह पर यथावत खड़ी रही। अब चुकी समूचे प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाईया चल रही है उसके बाद यह मामला सुर्खियों में आने पर प्रशासन ने यहां आज उक्त अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की।
आपको बता दें एसडीएम अरविंद सिंह सहित मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन के अमले को करीब 2 घंटे पुलिया के समीप खड़े रहकर जेसीबी और पोकलेन मशीन का इंतजार करना पड़ा। नगरनिगम को कई मर्तबा फोन लगाने के बाद यहां जेसीबी पहुंची और उक्त कार्रवाई शुरू की गई।