नगरवासियों सहित विभिन्न संगठनों ने अर्पित करि पुष्पांजलि
सोमेश उपाध्याय

बागली। पूर्व मुख्यमंत्री स्व कैलाश चंद्र जोशी की अस्थि कलश यात्रा रविवार को मंडल अध्यक्ष टिकेंद्रप्रताप सिंह के नेतृत्व में बागली विधानसभा में निकाली गई! यात्रा स्वर्गीय जोशी के हाटपिपलिया स्थित स्मारक से आरंभ हुई ! जहां फूलों सुसज्जित रथ में अस्थि कलश रखा हुआ था ! रथ में स्व.जोशी के पुत्र पूर्व मंत्री दीपक जोशी एवं क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ,विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे शामिल थे!सांसद चौहान ने कहा कि स्वर्गीय जोशी का बागली विधानसभा से गहरा नाता था! और नर्मदा तट धाराजी पर उनकी अगाध आस्था थी! इसलिए जन भावनाओं के सम्मान में यह यात्रा निकाली जा रही है!
विधायक कन्नौजे ने बताया कि सुचिता पूर्ण राजनीति के प्रतीक बागली के जननायक को हम कभी नही भूल पाएंगे।बागली क्षेत्र में उनकी स्मृति को जीवंत रखने के लिए स्मारक बनाया जाएगा! यात्रा के बागली आगमन पर नपाध्यक्ष अमोल राठौर के नेतृत्व में थाना चौराहे पर, इमली चौराहे पर कमल यादव राजेश तवर ईनाणी चौराहे पर प्रवीण चौधरी,पारस भवन पर स्व.जोशी के साथी सेठ त्रिलोकचंद्र बड़ोला,अभय बड़ोला,प्रेस क्लब के मुकेश गोस्वामी,सोमेश उपाध्याय शिवाजी चौराहे पर जस्सू राठौर ,कु.राजेन्द्रपाल सिंह सेंगर,बरझाई घाट पर सरपंच पवन राठौर, व नगर वासियों द्वारा अपने अपने घरों के सामने से यात्रा पर पुष्पांजलि अर्पित करी! यात्रा के साथ करीब 25-30 गाड़ियों का काफिला साथ था!