देवास। देवास विकास प्राधिकरण की चामुंडा कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग परिसर इन दिनों पार्किंग स्थल में तब्दील हो गया है।

इंदौर आने जाने वाले अपडाउनर्स से लेकर आसपास दो-चार सौ मीटर तक के दफ्तर और दुकानवाले भी अपनी बाइक्स यहीं खड़ी करते हैं। इतना ही नहीं यहां से सिविल लाइन्स रोड पर फोर व्हीलर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है।
आपको बता दें यहां आसपास इस परिसर के अलावा कोई ऐसा स्थान भी नहीं है, जहां लोग अपने वाहन सुरक्षित खड़े कर सके। ऐसी स्थिति को देखते हुए प्राधिकरण प्रबंधन को चाहिए कि यहां नियमानुसार पार्किंगस्थल बनाकर उसे ठेके पर दे देना चाहिए ताकि वाहन भी जो लोग अस्त-व्यस्त खड़े कर देते है, वो व्यवस्थित कतारबद्ध खड़े हों और वाहनों की सुरक्षा भी निर्धारित हो जाए। ऐसा होने से प्राधिकरण को राजस्व की प्राप्ति का एक साधन भी उपलब्ध हो जाएगा। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।